Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी 2025 का नया सीजन 15 अक्टूबर से शूरू होने जा रहा है. जिसके लिए टीमों का स्क्वाड भी सामने आने लगा है. मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की टीमों का स्क्वाड सामने आ चुका है. नए सीजन में इन तीनों टीमों की कप्तानी नए खिलाड़ी करते हुए दिखाई देंगे, रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीम मुंबई की कप्तानी पिछले सीजन अजिंक्य रहाणे को करते हुए देखा गया था, लेकिन नए सीजन से पहले रहाणे ने मुंबई की कप्तानी छोड़ दी थी.
मुंबई की कप्तानी करेंगे शार्दुल ठाकुर
रणजी ट्रॉफी 2025 में शार्दुल ठाकुर मुंबई की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. अजिंक्य रहाणे की जगह उनको टीम का नया कप्तान घोषित किया गया है. रहाणे टीम का हिस्सा हैं और वे शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे. इस बार सूर्यकुमार यादव को रणजी टीम से बाहर रखा गया है.
Shardul Thakur named as Captain of Mumbai team for 2025-26 #RanjiTrophy Season. MCA named 16-member squad for match against Jammu & Kashmir to be played from 15th to 18th October 2025 at Sher-i-Kashmir Stadium, Srinagar.
— Rajesh Khilare (@Cricrajeshpk) October 10, 2025
All the best #Mumbai Team 👍💙#CricketTwitter pic.twitter.com/mvBdRndMbS
मुंबई की टीम
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अजिंक्य रहाणे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, सरफराज खान, शम्स मुलानी, तनुष कोटियां, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डा, हार्दिक टमोरे (विकेटकीपर), इरफान उमैर, मुशीर खान, अखिल हेरवाडकर
यूपी की टीम
रणजी ट्रॉफी 2025 के लिए यूपी की टीम का ऐलान भी हो चुका है. करन शर्मा इस बार यूपी टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, जबकि आर्यन जुयाल को उपकप्तान बनाया गया है. 15 अक्टूबर को यूपी की टीम अपना पहला मैच आंध्र प्रदेश के साथ खेलेगी.
ये भी पढ़ें:-संजू सैमसन को एक और टीम में मिला मौका, नए कप्तान के अंडर बरसाएंगे चौके-छक्के
करन शर्मा (कप्तान), आर्यन जुयाल (उपकप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, रिंकू सिंह, आराध्य यादव, आकिब खान, प्रशांतवीर, सिद्धार्थ यादव, शिवम मावी, आदित्य शर्मा, कुनाल त्यागी, वैभव चौधरी, विजय कुमार, विप्रराज निगम, शिवम शर्मा.
दिल्ली की टीम
रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम का स्क्वाड भी सामने आ चुका है. आयुष बदोनी रणजी में दिल्ली की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा यश धुल उपकप्तान होंगे.
आयुष बदोनी (कप्तान), यश ढुल (उप-कप्तान), अर्पित राणा, सनत सांगवान, अनुज रावत (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा, ध्रुव कौशिक, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), नितीश राणा, हिम्मत सिंह, आयुष दोसेजा, राहुल डागर, रितिक शौकीन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी (विकेटकीपर), वैभव कांडपाल, रोहन राणा, आर्यन राणा.
ये भी पढ़ें:-‘उसमें 300 रन बनाने की भूख’, अनिल कुंबले ने इस युवा खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे