Ranji Trophy 2024: रणजी ट्रॉफी में कई युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आज का दिन तीन खिलाड़ियों के लिए रणजी ट्रॉफी में काफी शानदार रहा है। तीन खिलाड़ियों ने आज ट्रिपल सेंचुरी लगाकर रणजी ट्रॉफी में तहलका मचाया। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व खिलाड़ी का नाम भी जुड़ गया है। इस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खेलते हुए देखा गया था लेकिन आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया। जिसके बाद इस खिलाड़ी ने ट्रिपल सेंचुरी लगाकर सभी फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
कौन हैं महिपाल लोमरोर?
महिपाल लोमरोर का जन्म राजस्थान के नागौर में हुआ था। लंबे समय से महिपाल क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन उनको अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। आईपीएल में महिपाल दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। पिछले सीजन आईपीएल में इस खिलाड़ी की सैलेरी 95 लाख रुपये थी। अब मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर कई फ्रेंचाइजी करोड़ों की बरसात करती हुई दिखाई दे सकती है।
🚨 TRIPLE HUNDRED FOR MAHIPAL LOMROR…!!!! 🚨
He smashed an Incredible Triple Hundred in just 357 balls in this Ranji Trophy for Rajasthan.
---विज्ञापन---– Mahipal Lomor, Take a bow! 🙇 pic.twitter.com/sHt9U8G3c8
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 14, 2024
ये भी पढ़ें;- रणजी ट्रॉफी में 2 बल्लेबाजों का कोहराम, एक ही मैच में दोनों ने जड़ी दो ट्रिपल सेंचुरी
उत्तराखंड के खिलाफ जड़ी ट्रिपल सेंचुरी
रणजी ट्रॉफी में आज उत्तराखंड और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में महिपाल का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला। महिपाल ने उत्तराखंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस मैच में महिपाल ने 360 गेंदों में 25 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 300 रन बनाए। इस खिलाड़ी का ये फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
TRIPLE CENTURY BY MAHIPAL LOMROR.
– A triple hundred in just 357 balls with 25 fours and 13 sixes in the Ranji trophy. 👌 pic.twitter.com/V4WlkaI71i
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 14, 2024
लोमरोर ने कार्तिक शर्मा (113) और विकेटकीपर बल्लेबाज भरत शर्मा (54) के साथ 100 से अधिक रनों की साझेदारी की, जिससे राजस्थान ने पहली पारी में 660 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस मैच से पहले लोमरोर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7 शतक और 16 अर्द्धशतक लगाए थे।
ये भी पढ़ें;- AUS vs IND: ‘4 दिन में हार जाएगी टीम इंडिया…’ पर्थ टेस्ट से पहले पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान