Babar Azam: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला 12 अक्टूबर से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहला दिन पाकिस्तान के नाम रहा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तक 313 रन बना दिए हैं. हालांकि लाइव मैच के दौरान रमीज राजा ने बाबर आजम की तगड़ी बेइज्जती कर डाली. उन्होंने स्टार खिलाड़ी को ड्रामेबाज तक बता दिया.
बाबर आजम की हुई तगड़ी बेइज्जती
बाबर आजम जब 49वें ओवर के दौरान बल्लेबाजी कर रहे थे, तब साउथ अफ्रीका टीम के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज प्रेनेलन सुब्रायेन ने बाबर आजम को बीट कर दिया. गेंद, बाबर के बल्ले के नजदीक से गुजरते हुए विकेटकीपर के दास्तानों में गई. साउथ अफ्रीका ने अपील की और मैदानी अंपायर ने बाबर को आउट दे दिया. इसके बाद बाबर ने डीआरएस लिया. इस दौरान रमीज राजा ने कमेंट्री बॉक्स में बाबर को लेकर कहा कि ‘ये आउट है ड्रामा करेगा’, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Ramiz Raza commenting on babar azam during DRS call and saying “ ye out hoga drama karega ye”
— MAHESH (@_MAHESHICT) October 12, 2025
Ghante ka king have no respect pic.twitter.com/c22vxixlKh
हालांकि, जब मामला थर्ड अंपायर पर किया तो बाबर सच में नॉट आउट निकले. वहीं, 60वें ओवर के दौरान बाबर आजम प्रेनेलन सुब्रायेन की ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 48 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें:-‘हमारे गेंदबाजों को इतनी बुरी तरह मत मारो’, ब्रायन लारा ने टीम इंडिया की ‘रन मशीन’ से की अपील
पाकिस्तान ने बनाए 313 रन
पहले दिन का खेल खत्म होन तक पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए हैं. पहले दिन इमाम उल हक ने 153 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान शान मसूद ने 147 गेंदों में 76 रन बनाए. वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 62 और सलमान अली आगा 52 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. दूसरे दिन रिजवान और सलमान शतक लगाकर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में करना चाहेंगे, जबकि साउथ अफ्रीका जल्द से जल्द पाकिस्तानी पारी को समेटना चाहेगी.
ये भी पढ़ें:- ‘2027 का वर्ल्ड कप जीतना है, ऑस्ट्रेलिया को कूट देना’, फैन ने लगाई रोहित से गुहार, VIDEO वायरल