---विज्ञापन---

750 फर्स्ट क्लास विकेट का खास रिकॉर्ड, फिर भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में नहीं मिला मौका

Rajinder Goel Record: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर को कभी टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला। इस दिग्गज ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 750 विकेट हासिल किए थे।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Sep 21, 2024 18:02
Share :
Rajinder Goel
Rajinder Goel

Rajinder Goel Record: भारत में जबसे क्रिकेट की शुरुआत हुई है तबसे एक से बढ़कर एक शानदार क्रिकेटर हुए हैं। कुछ ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में जगह बनाई और फिर इंटरनेशनल लेवल पर कई शानदार रिकॉर्ड बनाए। इसके अलावा कई खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद घरेलू क्रिकेट तक ही रह गए और उनको टीम इंडिया के लिए कभी खेलना का मौका ही नहीं मिला। जिनमें से आज हम आपको एक ऐसे ही दिग्गज खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसको आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। लेकिन इस दिग्गज खिलाड़ी को इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम के लिए कभी खेलने का मौका नहीं मिला था।

राजिंदर गोयल को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

साल 1958 से 1985 तक राजिंदर गोयल का नाम भारत में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गूंजता था। अपने क्रिकेट करियर में राजिंदर गोयल ने 157 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। जिसमें गेंदबाजी करते हुए राजिंदर ने 750 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 55 रन देकर 8 विकेट लेना रहा था। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए इस दिग्गज ने बिना कोई शतक या अर्धशतक लगाए 1037 रन बनाए थे।

---विज्ञापन---

इसके अलावा राजिंदर ने 8 लिस्ट ए मैच भी खेले थे। जिसमें गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 14 विकेट चटकाए थे। बावजूद इसके उनको कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था। इसमें से 637 विकेट राजिंदर ने रणजी ट्रॉफी में लिए थे, इतने विकेट आज तक कोई नहीं ले पाया है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स में बने रहने पर आया बड़ा अपडेट, बस ऐलान होना बाकी

बिशन सिंह बेदी भी कर चुके थे तारीफ

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी भी राजिंदर गोयल की गेंदबाजी के कायल थे। रिपोर्ट के मुताबिक एक बार उन्होंने कहा था कि राजिंदर गोयल उनसे भी शानदार गेंदबाज है लेकिन दुख की बात है उनको टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला।

राजिंदर गोयल ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी मैच साल 1958 में खेला था। इसके बाद उन्होंने हरियाणा और दिल्ली के लिए रणजी मैच खेले थे। कई बार ऐसा हुआ कि उनको पूरा यकीन था कि अब वे टीम इंडिया में जगह बनाने वाले हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन सामने आने के बाद उनका दिल टूट जाता था।

ये भी पढ़ें:- डक के बाद शतक! खास है शुभमन गिल की सेंचुरी, 50 साल में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा

HISTORY

Written By

Vishal Pundir

First published on: Sep 21, 2024 06:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें