---विज्ञापन---

IPL 2024: संजू सैमसन की टीम प्लेऑफ से 2 कदम दूर, जानें अब तक कैसा रहा RR का प्रदर्शन

IPL 2024 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम ने 7 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: Apr 18, 2024 18:28
Share :
Rajasthan Royals to win 2 matches to enter the playoffs IPL 2024 sanju samson
शानदार फॉर्म में नजर आ रही है राजस्थान रॉयल्स।

Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। टीम ने 7 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है। 1 में RR को हार का सामना करना पड़ा है। 12 अंकों के साथ राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम अब प्लेऑफ में जगह बनाने के बेहद करीब है। राजस्थान रॉयल्स को अभी ग्रुप स्टेज में 7 और मैच खेलने हैं। ऐसे में 2 और जीत RR को प्लेऑफ में जगह दिला सकती है।

राजस्थान को 2 और जीत चाहिए

IPL में आमतौर पर 8 मुकाबले जीतने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाती हैं। ऐसे में RR के लिए 7 में से 2 मैच जीतना बहुत बड़ी बात नहीं है। इस सीजन टीम जिस लय में नजर आ रही है, RR 9 और 10 मैच भी जीत सकती है और ग्रुप स्टेज में टेबल टॉपर भी बन सकती है। ग्रुप स्टेज में टेबल टॉपर बनने का अलग फायदा होता है। पहले स्थान पर रहने वाली टीम के पास फाइनल में जगह बनाने के लिए 2 मौके होते हैं।

17वें सीजन में RR का प्रदर्शन

IPL 2024 में अब तक राजस्थान रॉयल्स के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 20 रन से हराया था। अपने दूसरे मैच में RR ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से, तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से, चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दी थी। राजस्थान रॉयल्स को अपने 5वें मैच में गुजरात टाइटंस के हाथों 3 विकेट से हार मिली थी। अपने छठे मैच में RR ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से और पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 2 विकेट से रौंदा था।

RR के आने वाले मुकाबले

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस: 22 अप्रैल
राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स: 27 अप्रैल
राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद: 2 मई
राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स: 7 मई
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स: 12 मई
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स: 15 मई
राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स: 19 मई

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: फैंस के लिए आई खुशखबरी, जानें मोबाइल पर कैसे फ्री में देख पाएंगे विश्व कप

ये भी पढ़ें: Murali Sreeshankar: भारत को लगा बड़ा झटका, पेरिस ओलंपिक से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

First published on: Apr 18, 2024 06:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें