---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 से पहले बढ़ गई राजस्थान रॉयल्स की टेंशन, राहुल द्रविड़ के साथ हुआ हादसा

Rahul Dravid Injured: अपनी कोचिंग को टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ हादसे का शिकार हो गए हैं।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Mar 12, 2025 15:18
Rahul Dravid

Rahul Dravid Injured: अपनी कोचिंग को टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ हादसे का शिकार हो गए हैं। उन्हें चोट लग गई है, जहां उनके पैरों पर प्लास्टर बंधा नजर आ रहा है। उनकी यह तस्वीर आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने शेयर की है। पूर्व भारतीय कप्तान कर्नाटक में अपने बेटे अन्वय द्रविड़ के साथ कुछ क्लब क्रिकेट खेल रहे थे। बताया जा रहा है कि उनके दाहिने पैर में चोट लग गई है।

राहुल द्रविड़ की चोट को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर लिखा, ‘बेंगलुरु में क्रिकेट खेलते हुए हेड कोच राहुल द्रविड़ चोटिल हो गए थे। हालांकि वो तेजी से ठीक हो रहे हैं। जयपुर में वो बुधवार को टीम से जुड़ेंगे। अपने शांत स्वभाव और लीडरशिप स्किल्स के लिए मशहूर द्रविड़ को लेकर अच्छी बात यह है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। उनकी चोट की रिकवरी अच्छी हो रही है और उम्मीद है कि वह आज जयपुर में टीम से जुड़ जाएंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: IPL 2025: नई सलामी जोड़ी, रहाणे होंगे कप्तान, ऐसी होगी KKR की बेस्ट संभावित Playing 11

पिछले साल तीसरे नंबर पर रही थी राजस्थान की टीम

पिछले सीजन में राजस्थान ने अच्छा प्रदर्शन किया था और 10 साल बाद फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे द्रविड़ चाहेंगे कि इस बार भी टीम अच्छा प्रदर्शन करे। राजस्थान के कप्तान और मेंटॉर के रूप में काम करने वाले द्रविड़ का फ्रेंचाइजी के साथ एक मजबूत रिश्ता है, जहां वो इस बार टीम को दूसरा खिताब दिलाना चाहेंगे।

आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम- संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, तुषार देशपांडे, नितीश राणा, फजलहक फारूकी, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, वैभव सूर्यवंशी, अशोक शर्मा, कुणाल राठौड़, क्वेना मफाका, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘इससे अच्छा तो मैं रिटायरमेंट…’ बुमराह ने क्यों बोला ऐसा? नया वीडियो आया सामने

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Mar 12, 2025 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें