Rahul Dravid Car Accident: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ मंगलवार शाम को बेंगलुरु की सड़कों पर एक ऑटो-रिक्शा के साथ तीखी बहस करते हुए देखे गए। वीडियो में द्रविड़ अपनी मूल भाषा कन्नड़ में ड्राइवर से बहस करते हुए दिखे। बताया जा रहा है कि द्रविड़ की कार की टक्कर एक लोडिंग ऑटो से हुई थी, जिसकी वजह से उनके और ड्राइवर के बीच सड़क पर बहस हुई। यह स्पष्ट नहीं है कि द्रविड़ अपनी कार चला रहे थे या नहीं।
किसी को नहीं आई चोट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि ऑटो की टक्कर के बाद राहुल द्रविड़ अपनी कार से उतरे और उसे जांचा। यह दुर्घटना और उसके बाद हुई बहस कनिंघम रोड पर मामूली टक्कर के बाद हुई। पोस्ट में कहा गया है कि इस घटना में किसी भी वाहन में सवार व्यक्ति को चोट नहीं आई।
Rahul Dravid’s Car touches a goods auto on Cunningham Road Bengaluru #RahulDravid #Bangalore pic.twitter.com/AH7eA1nc4g
— Spandan Kaniyar ಸ್ಪಂದನ್ ಕಣಿಯಾರ್ (@kaniyar_spandan) February 4, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
दुर्घटना को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टक्कर और दुर्घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। हां यह जरूर बताया जा रहा है कि द्रविड़ ने घटनास्थल से जाने से पहले मालवाहक ऑटो चालक का फोन नंबर और ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर भी ले लिया था।
द्रविड़ का ऐसा रहा है करियर
बता दें कि 52 साल के द्रविड़ भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल मैचों में देश के लिए 24,000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं। द्रविड़ ने 2007 के वर्ल्ड कप में भी भारत की अगुवाई की थी।
द्रविड़ भारतीय टीम के साथ हाल ही में हेड कोच के रूप में जुड़े थे। उनका कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो गया, जब भारत ने 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उस टूर्नामेंट के बाद द्रविड़ आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स में फिर से आ गए और हेड कोच का पद संभाला।
यह भी पढ़ें: आगे कुआं, पीछे खाई… टीम इंडिया पर आफत आई, Champions Trophy से पहले बुरी तरह फंस गई रोहित की पलटन