---विज्ञापन---

खेल

‘आपने उसको छोटा महसूस कराया…’ दिग्वेश राठी के मांकडिंग विवाद को लेकर कप्तान पंत पर बरस पड़े R Ashwin

Ashwin Rishabh Pant: दिग्वेश राठी के मांकडिंग विवाद को लेकर आर अश्विन ने लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत की जमकर क्लास लगाई है।

Author Shubham Mishra Updated: May 28, 2025 22:48
R Ashwin

R Ashwin Rishabh Pant: आरसीबी ने आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया। हालांकि, मैच के दौरान दिग्वेश राठी के मांकडिंग विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरीं। सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स ने दिग्वेश को जमकर ट्रोल भी किया। हालांकि, अपील वापस लेने के फैसले की वजह से कप्तान ऋषभ पंत की जमकर तारीफ हुई। अब इस विवाद को लेकर आर अश्विन का बड़ा बयान सामने आया है। अश्विन का कहना है कि इस पूरी घटना में बतौर कैप्टन पंत को दिग्वेश का साथ देना चाहिए था और उन्होंने अपने ही गेंदबाज का अपमान किया।

पंत पर क्यों बरसे अश्विन?

आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “एलएसजी का मालिक होने के नाते उस वक्त मुझे जितेश शर्मा का विकेट चाहिए था। अगर जितेश क्रीज से आगे निकलते हैं तो वह आउट हैं। क्या यह आरसीबी के लिए बुरा होता? बिल्कुल होता, क्योंकि पंत और राठी ने जो किया वो आरसीबी को शायद पसंद नहीं आता। अब अगर आप असल केस को देखेंगे, तो राठी का जब फ्रंट फुट आगे आया, तब जितेश क्रीज के अंदर थे। यानी जितेश नॉआउट थे। स्टंप्स बिखेरने के बाद अंपायर ने दिग्वेश से पूछा था कि वह अपील कर रहे हैं। इसके जवाब में दिग्वेश ने हां कहा था। फिर फैसला थर्ड अंपायर के पास गया और सही निर्णय लिया गया।”

---विज्ञापन---

कप्तान को करना चाहिए गेंदबाज को बैक’

दिग्वेश को बैक ना करने को लेकर अश्विन ने पंत की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा, “अभी तक सबकुछ सही था। हालांकि, इसके बाद कमेंटेटर यह कहने लगे कि पंत ने अपील को वापस ले लिया और उन्होंने कमाल की खेल भावना दिखाई है। इस चीज से बाहर निकलो। पंत एक शानदार क्रिकेटर हैं। उन्होंने जबरदस्त शतक जमाया और मुझे पता है कि वह क्रिकेट में कई और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे। मैं अभी से इंग्लैंड सीरीज की तरफ देख रहा हूं कि वहां पंत कैसी बैटिंग करके टीम इंडिया को जीत दिलाएंगे। मैं पंत का बड़ा फैन हूं। मैं यह चीज लोगों द्वारा टारगेट होने से पहले ही क्लियर कर दे रहा हूं। हालांकि, मुझे लगता है कि आप राठी के पिता और कप्तान हैं। आपने करोड़ों लोगों के सामने उनकी आलोचना की। एक कप्तान का काम अपने गेंदबाज को बैक करना होता है ना की खुद ही उसे छोटा महसूस कराना।”

First published on: May 28, 2025 10:48 PM

संबंधित खबरें