---विज्ञापन---

खेल

‘अब बहुत हो गया…’ रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर आर अश्विन का बड़ा बयान आया सामने

Rohit Sharma: भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर चिंता जताई है। उन्होंने रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Author Edited By : Alsaba Zaya
Updated: Feb 8, 2025 15:27

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के लिए पिछले कुछ महीने सही नहीं रहे हैं। हिटमैन लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। टी-20 विश्व कप 2024 में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले रोहित इन दिनों बड़ी पारी खेलने के लिए तरस रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए भी परेशानी का सबब है। रोहित की खराब फॉर्म को लेकर अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन का बड़ा बयान सामने आया है। दिग्गज खिलाड़ी ने रोहित की फॉर्म को लेकर चिंता जताई है।

आर अश्विन का बड़ा बयान

आर अश्विन ने अपने यू ट्यूब चैनल पर रोहित की हालिया फॉर्म को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि रोहित के लिए ये मुश्किल समय है। उन्हें अपने आलोचकों का मुंह बंद करने के लिए बड़ी पारी खेलनी होगी। रोहित को ये बड़ी पारी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेलने की कोशिश करनी चाहिए। रोहित के नजरिए से भी ये उनके लिए काफी निराशाजनक है। रोहित ने वनडे फॉर्मेट में अच्छा किया है और वह इस चीज को जारी रखना चाहेंगे। लेकिन क्रिकेट देखने वाले रोहित की खराब फॉर्म पर सवाल तो पूछेंगे। उन्हें अब रन बनाने होंगे। रोहित के लिए ये मुश्किल समय है। आप इन सवालों से नहीं बच सकते, जब तक वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर लेते।

---विज्ञापन---

जडेजा की हुई तारीफ

जडेजा ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में अपने 600 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए थे। इस मैच में जड्डू को कुल 3 सफलता मिली थी। जडेजा के शानदार प्रदर्शन से आर अश्विन भी काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि जब कोई भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो हमारा मीडिया तारीफ करने में विफल रहता है। जब भी हम हारते हैं तो कोई खिलाड़ी मीडिया की नजरों में खलनायक बन जाता है। उन्होंने जो रूट को आउट किया। दबाव में वह शानदार बल्लेबाजी भी करता है। फील्डिंग के दौरान वह पूरे मैदान पर दौड़ सकता है। वह कमाल का फील्डर भी है।

रोहित का हालिया प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित ने 2 रन बनाए थे। इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित के बल्ले से आखिरी पाच पारियों में 3,9,10,3 और 6 रन ही निकल पाए थे। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेली गई 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में हिटमैन का बल्ला नहीं चला था। उन्होंने 6 पारियों में केवल 1 अर्धशतक बनाया था।

ये भी पढ़ें:- SL vs AUS: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

First published on: Feb 08, 2025 03:27 PM

संबंधित खबरें