---विज्ञापन---

IND vs AUS: आर अश्विन इतिहास रचने से 6 विकेट दूर, बन जाएंगे दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज

R Ashwin : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर अश्विन 6 विकेट लेते ही विश्व के नंबर 1 गेंदबाज बन जाएंगे। वह एक मामले में पहले गेंदबाज बनने वाले हैं।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Nov 20, 2024 16:41
Share :

R Ashwin: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। ये सीरीज इस बार कई मायनों में खास है। भारत को इस बार अपने सीनियर खिलाड़ियों से ज्यादा उम्मीदें हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर अश्विन टीम के लिए सबसे अहम फिरकी गेंदबाज साबित हो सकते हैं। वहीं अश्विन इतिहास रचने से केवल 6 विकेट दूर हैं। वह एक मामले में दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बनने वाले हैं।

आर अश्विन रचने वाले हैं इतिहास

आर अश्विन ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट लेकर दुनिया के पहले गेंदबाज बनने वाले हैं। उन्होंने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 194 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में अगर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट और झटक लेते हैं तो वह डब्ल्यूटीसी में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन जाएंगे।

---विज्ञापन---

हालांकि इस सीरीज में उनकी टक्कर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन से होने वाली है। वह भी अब तक डब्लयूटीसी में 187 विकेट झटक चुके हैं।

वहीं अश्विन की बात करें तो उन्होंने पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 12 विकेट झटके थे और भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे।

---विज्ञापन---

डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

पहले नंबर पर आर अश्विन 194 विकेट के साथ मौजूद हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 187 विकेट लेने वाले नाथन लियोन हैं। इसके अलावा पैट कमिंस ने 175 विकेट झटके हैं। वहीं चौथे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 147 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं स्टूअर्ट ब्रॉड 134 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज ।

ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: पर्थ टेस्ट के लिए दिग्गज ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, ओपनिंग में चौकाने वाला नाम

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Nov 20, 2024 04:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें