---विज्ञापन---

खेल

इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन से तय होगी पंजाब किंग्स की किस्मत, IPL 2025 में मचाएंगे जमकर धमाल!

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की किस्मत का फैसला पांच खिलाड़ियों का प्रदर्शन तय कर सकता है। इस बार टीम की अगुवाई श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आएंगे।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 15, 2025 17:00
Shreyas Iyer IPL 2025

Punjab Kings IPL 2025: हर बार की तरह एक बार फिर पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में दमदार टीम खड़ी की है। आईपीएल 2025 में पंजाब के पास स्टार खिलाड़ियों की फौज है। इस बार पंजाब की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में है, जिन्होंने पिछले सीजन अपनी अगुवाई में केकेआर को चैंपियन बनाया था। आइए आपको बताते हैं उन पांच प्लेयर्स के नाम, जो इस सीजन अपने प्रदर्शन से पंजाब की तकदीर को पलट सकते हैं।

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर के लिए पंजाब किंग्स ने पानी की तरह पैसा बहाया है। अय्यर के हाथों में इस सीजन टीम की कमान भी होगी। पंजाब के लिहाज से अच्छी खबर यह है कि अय्यर इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। श्रेयस अगर अपनी हालिया फॉर्म को ही आईपीएल 2025 में बरकरार रखने में सफल रहे, तो पंजाब को रोक पाना आसान नहीं होगा। घरेलू टूर्नामेंट में लगातार धांसू प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी अय्यर का बल्ला जमकर गरजा। भारत की ओर से श्रेयस ने सर्वाधिक रन जड़े थे।

---विज्ञापन---

अर्शदीप सिंह

बल्ले से पंजाब किंग्स की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी अगर श्रेयस अय्यर पर होगी, तो गेंद से यह कारनामा अर्शदीप सिंह करके दिखाएंगे। अर्शदीप टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। शुरुआती ओवरों में विकेट लेने के साथ-साथ अर्शदीप डेथ ओवर्स में अपनी घातक गेंदबाजी से किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं।

युजवेंद्र चहल

पंजाब किंग्स ने युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 18 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। चहल अपनी फिरकी के दम पर किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने की काबिलियत रखते हैं। चहल ने आईपीएल 2024 में खेले 15 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए थे। खास बात यह है कि चहल बीच के ओवर्स में बॉलिंग करने के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी अपनी चतुर गेंदबाजी से खेल को पलट सकते हैं।

---विज्ञापन---

मार्कस स्टोइनिस

मार्कस स्टोइनिस आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़े हथियार साबित हो सकते हैं। स्टोइनिस बल्ले से धमाकेदार पारी खेलने का माद्दा रखते ही हैं, इसके साथ ही वह गेंद से भी अपना कमाल दिखा सकते हैं। स्टोइनिस ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेले 14 मैचों में 147 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 388 रन ठोके थे। वहीं, उन्होंने चार विकेट भी अपने नाम किए थे।

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल की एक बार फिर पंजाब किंग्स में घर वापसी हुई है। मैक्सवेल अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का हुनर रखते हैं। टी-20 फॉर्मेट में मैक्सवेल की गिनती दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है। कंगारू बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के बूते किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा सकता है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 15, 2025 05:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें