PBKS vs KKR: अपने ही घर में पंजाब किंग्स का विस्फोटक बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। केकेआर के गेंदबाजों ने ऐसा कोहराम मचाया कि पंजाब के शेर सिर्फ 111 रनों पर ढेर हो गए। कप्तान श्रेयस अय्यर खाता तक नहीं खोल सके, तो मैक्सवेल, जोश इंग्लिस जैसे बल्लेबाजों ने भी आसानी से घुटने टेक दिए। पंजाब के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सके। गेंदबाजी में हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट अपनी झोली में डाले, जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
ताश के पत्तों की तरह बिखरा बैटिंग ऑर्डर
कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पंजाब की शुरुआत भी दमदार रही और पहले विकेट के लिए प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने 39 रन जोड़े। प्रियांश 12 गेंदों में 22 रन बनाकर आउट हुए। बस यहीं से पंजाब के बैटिंग ऑर्डर का बिखरना शुरू हो गया। कप्तान श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। मार्कस स्टोइनिस की जगह टीम में आए जोश इंग्लिस सिर्फ 2 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में उलझ गए। प्रभसिमरन ने 15 गेंदों में 30 रन बनाने के बाद चलते बने।
⚠️ CAUTION: Spin Twins at Work ⚠️
🎥 Watch Sunil Narine & Varun Chakaravarthy work their magic and outclass the #PBKS batters 🪄
---विज्ञापन---Updates ▶️ https://t.co/sZtJIQpcbx#TATAIPL | #PBKSvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/sjX3wKccg1
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
नेहल वढ़ेरा के खाते में 10 रन आए, तो ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से निराश किया। मैक्सवेल 10 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यांश अपनी छाप छोड़ने में फिर फेल रहे और 4 रन बनाकर आउट हुए। अंतिम ओवरों में शशांक ने टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया, पर उन्हें भी 18 रन के स्कोर पर वैभव अरोड़ा ने चलता कर दिया। पंजाब की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 15.3 ओवर में 111 रन बनाकर सिमट गई। आईपीएल में पंजाब का यह चौथा सबसे छोटा स्कोर है।
हर्षित संग चमके वरुण-नरेन
गेंदबाजी में हर्षित राणा पंजाब के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। हर्षित ने 3 ओवर में 25 रन खर्च करते हुए 3 बड़े विकेट अपनी झोली में डाले। हर्षित ने पंजाब के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम किया। उन्होंने प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट झटका। वहीं, बीच के ओवर्स में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन का जादू सिर चढ़कर बोला। वरुण ने 4 ओवर के स्पेल में 21 रन खर्च करते हुए दो विकेट अपने नाम किए, तो नरेन ने 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए।