India vs Sri Lanka: एशिया कप 2025 अपने शबाब पर पहुंच चुका है. एशिया कप में भारत का जलवा देखने लायक रहा. भारत ने एक कर एक सभी मुकाबले अपने पक्ष में किए और फाइनल में जगह पक्की कर ली. वहीं भारत को 26 सितंबर के दिन सुपर 4 में अंतिम मुकाबला खेलना है. भारत को ये मुकाबला पड़ोसी मुल्क श्रीलंका के साथ खेलना है. हालांकि इस मुकाबले के जीत या हार से भारत को फर्क नहीं पड़ने वाला है. ये मुकाबला महज एक औपचारिक मुकाबला होगा. इस मुकाबले से भारत और श्रीलंका दोनों टीमों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
श्रीलंका हुई बाहर, भारत फाइनल में
एशिया कप 2025 में अब कुछ ही दिन बचे हैं. 26 सितंबर को भारतीय टीम सुपर 4 का अपना अंतिम मुकाबला खेलेगी. ये मुकाबला श्रीलंका से होगा. बता दें श्रीलंका पाकिस्तान के हाथों हार कर एशिया कप की फाइनल रेस से बाहर हो गई थी. वहीं अगर भारत की बात करे तो भारतीय टीम ने इस महासंग्राम में अभी तक एक भी मुकाबल नहीं गंवाया है. भारतीय टीम ने अबतक कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम ने सभी मुकाबले अपने नाम किए हैं.
ऐसी हो सकती है श्रीलंका के सामने भारतीय टीम
भारत की टीम श्रीलंका के सामने एक बदलाव कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शिवम दुबे को श्रीलंका के सामने टीम से बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह टीम में फिनिशर बल्लेबाज रिंकू सिंह को कोच गौतम गंभीर मौका दे सकते हैं. अगर हम शिवम दुबे के आखिरी मुकाबले को देखें तो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 3 गेंदों का सामना करते हुए महज 2 ही रन बनाए थे. ऐसे में ये माना जा रहा है कि कोच उनके निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: UPL T20 2025: देहरादून वॉरियर्स के पहले 6 मैचों का शेड्यूल, जानें कब-कब मैदान पर उतरेगी युवराज की टीम
फाइनल में भिड़ेगी भारत पाकिस्तान की टीम
एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला 28 सितंबर के दिन होगा. एक ओर जहां भारत पहले से ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है वहीं पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश को हरा फाइनल का टिकट बुक कर लिया है. बता दें एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम पहले भी 2 बार भिड़ चुकी है और दोनों मुकाबले को भारत ने अपने पक्ष में किया है. अब देखने वाली बात होगी कि फाइनल मुकाबला किसके पक्ष में रहता है और कौन बनता है एशिया का किंग?
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
ये भी पढ़ें: PAK vs BAN: 6 मैचों में 4 Duck! पाकिस्तान के सबसे बड़े मैच विनर का हाल बेहाल, खाता खोलना हो रहा मुश्किल