Prithvi Shaw: भारत के स्टार बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेला था। लेकिन खराब फिटनेस की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। हालांकि अब शॉ की वापसी मुंबई टीम में हुई है। उन्हें आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए चुना गया है। चयन पैनल ने मेगा इवेंट के लिए 28 संभावित नामों का ऐलान किया है।
28 खिलाड़ियों का हुआ चयन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम ने 28 खिलाड़ियों का संभावित स्क्वाड तैयार किया है। शॉ के अलावा श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे भी इस टीम का हिस्सा हैं। ये खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर आईपीएल में धूम धड़ाका करना चाहेंगे। आईपीएल 2025 के लिए शॉ को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है, जबकि केकेआर को श्रेयस अय्यर और रहाणे को सीएसके ने रिलीज कर दिया है। इन खिलाड़ियों पर आईपीएल ऑक्शन में बोली लगेगी।
खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं शॉ
रणजी ट्रॉफी में शॉ ने इस सीजन मुंबई के लिए दो मैच खेले थे। लेकिन दोनों ही मैच में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन खराब रहा था। उन्होंने पहले मैच में 7 और 12 रन बनाए थे, जबकि महाराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने 1 और 39 रनों की पारी खेली थी। हालांकि ईरानी ट्रॉफी में उन्होंने 4 और 76 रन बनाए थे।
भारत के लिए शॉ ने 5 टेस्ट मैच में 42.37 की औसत के साथ 339 रन बनाए थे। जबकि 6 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 189 रन बनाए हैं। भारत के लिए उन्होंने साल 2020 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला।
आईपीएल 2024 में भी शॉ ने कमाल नहीं किया था। उन्हें 8 मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान सलामी बल्लेबाज ने 24.75 की औसत के साथ 198 रन बनाए थे। शॉ पिछले सीजन केवल 1 ही अर्धशतक अपने नाम कर सके थे। खराब प्रदर्शन की वजह से दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आगामी सीजन के लिए रिलीज कर दिया था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम
पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, श्रीराज घरत, अजिंक्य रहाणे , श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, ईशान मूलचंदानी, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), साईराज पाटिल, आकाश पारकर, शम्स मुलानी , हिमांशु सिंह, सागर छाबड़िया, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, योगेश पाटिल, हर्ष तन्ना, इरफान उमैर, विनायक भोईर, कृतिक हनागावडी, शशांक अटारडे, जुनेद खान।
Best of birthdays to India’s youngest Test centurion on debut – Prithvi Shaw 🥳🥳🥳#prithvishaw #India pic.twitter.com/LFz2NIOD52
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 9, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs SA: मार्को जेनसन के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने खोया आपा, जमकर हुई बहस का VIDEO वायरल