---विज्ञापन---

खेल

‘मुझे किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए…’ शतक जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ ने किस पर बोला हमला?

बुची बाबू ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के लिए डेब्यू किया और पहले ही मैच में शानदार शतक लगाकर धमाल मचा दिया। इसके बाद उनका बड़ा बयान सामने आया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 20, 2025 09:15
prithvi shaw
prithvi shaw

Prithvi Shaw Century: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और फिलहाल उनकी टीम इंडिया में वापसी का कोई चांस भी दिखाई नहीं दे रहा है। इस बार आईपीएल में पृथ्वी शॉ को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। जिसके बाद अब ये खिलाड़ी बुची बाबू ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से खेल रहा है और पहले ही मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ ने शतक लगाया। वहीं दिन का खेल खत्म होने के बाद पृथ्वी का बड़ा बयान भी सामने आया।

पृथ्वी शॉ का बड़ा बयान

मैच के बाद पृथ्वी शॉ ने कहा “सब ठीक है। मुझे किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए। कोई बात नहीं। मैंने पहले भी ऐसा देखा है। मुझे अपने परिवार का साथ मिला है। और मेरे दोस्त भी, जो तब मेरे साथ थे जब मैं मानसिक रूप से ठीक नहीं था। तो कोई बात नहीं”

---विज्ञापन---

‘सोशल मीडिया काफी बुरा’

आगे पृथ्वी शॉ ने सोशलम मीडिया को लेकर कहा कि “मैं बस खुद बनने की कोशिश कर रहा हूँ और सोशल मीडिया या किसी भी तरह की भटकाव वाली चीजों में उलझने की कोशिश नहीं कर रहा हूँ। आजकल सोशल मीडिया काफी बुरा है। जब मैं इसका इस्तेमाल नहीं करता, तो यह एक तरह से शांतिदायक होता है।”

---विज्ञापन---

पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के लिए डेब्यू

बुची बाबू ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के लिए डेब्यू किया है। अपने डेब्यू मैच में ही पृथ्वी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। इस मैच में पृथ्वी ने 111 रनों की पारी खेली थी। जिसके चलते महाराष्ट्र टीम ने 217 रन बनाए थे। चेन्नई के गुरु नानक कॉलेज ग्राउंड में ये मुकाबला खेला गया।

ये भी पढ़ें:-द हंड्रेड 2025 में संजीव गोयनका की टीम का हुआ बुरा हाल, 21 साल का खिलाड़ी पड़ा भारी

First published on: Aug 20, 2025 09:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.