Prithvi Shaw Century: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं और फिलहाल उनकी टीम इंडिया में वापसी का कोई चांस भी दिखाई नहीं दे रहा है। इस बार आईपीएल में पृथ्वी शॉ को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था। जिसके बाद अब ये खिलाड़ी बुची बाबू ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से खेल रहा है और पहले ही मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पृथ्वी शॉ ने शतक लगाया। वहीं दिन का खेल खत्म होने के बाद पृथ्वी का बड़ा बयान भी सामने आया।
पृथ्वी शॉ का बड़ा बयान
मैच के बाद पृथ्वी शॉ ने कहा “सब ठीक है। मुझे किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए। कोई बात नहीं। मैंने पहले भी ऐसा देखा है। मुझे अपने परिवार का साथ मिला है। और मेरे दोस्त भी, जो तब मेरे साथ थे जब मैं मानसिक रूप से ठीक नहीं था। तो कोई बात नहीं”
What a knock! 💥
— Maharashtra Cricket Association (@MahaCricket) August 19, 2025
Prithvi Shaw smashes his maiden century for Maharashtra in the Buchi Babu Trophy 2025-26.
He reached the landmark in just 122 balls, making it a memorable first hundred in MCA colours. pic.twitter.com/UYFzea3lpy
‘सोशल मीडिया काफी बुरा’
आगे पृथ्वी शॉ ने सोशलम मीडिया को लेकर कहा कि “मैं बस खुद बनने की कोशिश कर रहा हूँ और सोशल मीडिया या किसी भी तरह की भटकाव वाली चीजों में उलझने की कोशिश नहीं कर रहा हूँ। आजकल सोशल मीडिया काफी बुरा है। जब मैं इसका इस्तेमाल नहीं करता, तो यह एक तरह से शांतिदायक होता है।”
PRITHVI SHAW SAID [ THE INDIAN EXPRESS ] 💛
— Prakash (@definitelynot05) August 19, 2025
– I don’t mind coming from scratch again because I’ve seen many ups and downs in my life.
– I’m kind of a very confident guy,confident in myself, my work ethics. I feel, I hope that this season will go really well for me as well as… pic.twitter.com/flLcsT0N0L
पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के लिए डेब्यू
बुची बाबू ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने महाराष्ट्र के लिए डेब्यू किया है। अपने डेब्यू मैच में ही पृथ्वी ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। इस मैच में पृथ्वी ने 111 रनों की पारी खेली थी। जिसके चलते महाराष्ट्र टीम ने 217 रन बनाए थे। चेन्नई के गुरु नानक कॉलेज ग्राउंड में ये मुकाबला खेला गया।
ये भी पढ़ें:-द हंड्रेड 2025 में संजीव गोयनका की टीम का हुआ बुरा हाल, 21 साल का खिलाड़ी पड़ा भारी