Pratika Rawal: शेफाली वर्मा के लगातार फ्लॉप शो के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया जाता है। सिलेक्टर्स एक नई ओपनर की तलाश करते हैं और उनकी निगाहें प्रतीका रावल पर पड़ती है। प्रतीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिलता है। तीन मैचों में 24 साल की युवा ओपनर 40, 76, 18 रन की पारी खेलती है। सिलेक्टर्स के भरोसे पर खरे उतरने का इनाम प्रतीका को मिलता है और उन्हें आयरलैंड के खिलाफ भी टीम में चुना जाता है।
पहले मैच में 89, दूसरे में 67 और तीसरे में 154 रन की धांसू इनिंग। छह मैचों में ही 444 रन ठोककर प्रतीका ने वर्ल्ड क्रिकेट में खलबली मचा दी है। फैन्स सोशल मीडिया पर प्रतीका को भारतीय क्रिकेट की नई सुपरस्टार बता रहे हैं। मंधाना संग प्रतीका की जोड़ी भी खूब जच रही है। आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में प्रतीका ने शतक जड़कर एक ऐेसे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है, जहां तक दुनिया की कोई भी महिला बैटर नहीं पहुंच सकी है।
Pratika Rawal has the MOST runs by any woman in first 6 ODI innings.
444 – PRATIKA RAWAL🇮🇳
434 – Charlotte Edwards🏴
322 – Natthakan Chantham🇹🇭
316 – Enid Bakewell🏴
307 – Nicole Bolton🇭🇲 pic.twitter.com/bsGdFrOP4O---विज्ञापन---— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 15, 2025
प्रतीका का वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, वनडे क्रिकेट में 6 मैच खेलने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड प्रतीका रावल के नाम दर्ज हो गया है। प्रतीका 50 ओवर के फॉर्मेट में अब तक खेले छह मुकाबले में 444 रन ठोक चुकी हैं। उन्होंने चार्लोट एडवर्ड्स के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है। चार्लोट ने 6 मैच खेलने के बाद 434 रन बनाए थे।
आयरलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में प्रतीका का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 129 गेंदों पर 154 रन की धांसू पारी खेली। प्रतीका के बल्ले से निकली यह पहली इंटरनेशनल सेंचुरी भी है। अपनी इस इनिंग के दौरान 20 चौके और एक गगनचुंबी छक्का जमाया। भारतीय ओपनर ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 233 रन की रिकॉर्ड साझेदारी जमाई।
भारतीय टीम ने खड़ा किया सबसे बड़ा स्कोर
प्रतीका रावल और मंधाना की शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया। मंधाना की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार 400 रन का आंकड़ा पार किया। सीरीज के तीसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 435 रन लगाए। यह महिला क्रिकेट का चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है। प्रतीका ने 154 रन की यादगार पारी खेली, जबकि मंधाना ने 135 रन का योगदान दिया।