---विज्ञापन---

खेल

PKL 2025 Final: खिताबी जंग में भिड़ेंगी दबंग दिल्ली और पुनेरी पल्टन, जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE एक्शन

Pro Kabaddi League 2025 Final: दबंग दिल्ली केसी और पुनेरी पल्टन के बीच प्रो कबड्डी लीग 2025 का फाइनल 31 अक्टूबर को त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. यहां जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड, स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Oct 30, 2025 18:17
Dabang Delhi vs Puneri Paltan, PKL 2025 Final
Dabang Delhi vs Puneri Paltan, PKL 2025 Final

Pro Kabaddi League 2025 Final: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन का फाइनल शुक्रवार, 31 अक्टूबर को दबंग दिल्ली केसी और पुनेरी पल्टन के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें नई दिल्ली के त्यागराज इंदोर स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दबंग दिल्ली ने पहले क्वालीफायर में पुनेरी पल्टन को हराकर ही फाइनल में एंट्री मारी है, जो सीजन 8 जीत के बाद के अपना दूसरा खिताब जीतना चाहेगी.

वहीं, पुनेरी ने क्वालीफायर 2 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तेलुगु टाइटंस को मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. फाइनल में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाला है. मैच से पहले यहां जानिए आप कब, कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव एक्शन और मैच की पूरी डिटेल्स.

---विज्ञापन---

दबंग दिल्ली और पुनेरी पल्टन में किसका पलड़ा भारी?

दबंग दिल्ली केसी और पुनेरी पल्टन की टीम पीकेएल में कुल 27 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. इसमें से 13 मुकाबलों में पुनेरी पल्टन ने जीत हासिल की है, जबकि दबंग दिल्ली ने 11 मैचों बाजी मारी है. वहीं, तीन मैच टाई रहे. खास बात यह है कि इस सीजन में दिल्ली और पुणे के बीच हुए तीनों मुकाबले टाईब्रेकर तक गए हैं. पहले दो मैच पुणे ने जीते थे, जबकि क्वालीफायर वाला मैच दबंग दिल्ली ने जीता था. ऐसे में फाइनल मुकाबला भी बेहद दिलचस्प होने वाला है.

कब और कहां देखें लाइव?

दबंग दिल्ली केसी और पुनेरी पल्टन के बीच PKL 2025 का फाइनल शुक्रवार, 31 अक्टूबर को त्यागराज इंडोर स्टेडियम भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. कबड्डी फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इस मैच का लाइव एक्शन देख सकते हैं. इसके अलावा, आप जियोहॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- कब होगी Shreyas Iyer की मैदान पर वापसी? जानिए कितनी सीरीज मिस कर सकता टीम इंडिया का स्टार बल्लेबाज

दबंग दिल्ली केसी का स्क्वॉड

आशु मलिक, संदीप, मोहित, गौरव छिल्लर, अजिंक्य पवार, अक्षित, सुरजीत सिंह, सौरभ नांदल, फजल अत्राचली, आमिर होसेन, अनिल गुर्जर, नीरज नरवाल, विजय, अनुराग, मोहित नरवाल, रमन सिंह, अमित, अरकम शेख, आशीष सांगवान, नवीन.

पुनेरी पल्टन का स्क्वॉड

असलम ईमानदार, पंकज मोहिते, गौरव खत्री, सचिन, मोहित गोयत, अबिनेष नादराजन, मोहम्मद अमान, दादासो पुजारी, आदित्य शिंदे, मोहम्मद नबीबक्श. विशाल भारद्वाज, स्टुवर्ट सिंह, अभिषेक गुंगे, मिलाद मोहजेर, राकेश. रोहन तुपारे, संजय इनानिया, वैभव रबाबे, गुरदीप.

ये भी पढ़ें- ‘रोहित शर्मा की वजह से टी-20…’, राहुल द्रविड़ ने हिटमैन पर दिया बड़ा बयान

First published on: Oct 30, 2025 06:16 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.