---विज्ञापन---

खेल

क्या पाकिस्तान में अगले साल होगी महिलाओं की टी-20 लीग? जानिए पीसीबी कितनी तैयार

Women Cricket in Pakistan: भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में वूमेन टी-20 लीग पहले ही शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी पाकिस्तान में सिर्फ मेंस पीएसएल टूर्नामेंट ही खेला जाता है. पीसीबी का प्लान है उनके मुल्क में भी महिलाओं के लिए फ्रेंचाइजी बेस्ट टी-20 टूर्नामेंट ऑर्गेनाइज किया जाए.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Dec 14, 2025 17:31
Pakistan Women Cricket

Women T20 League in Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड महिलाओं के लिए एक फ्रेंचाइजी-बेस्ड टी-20 टूर्नामेंट शुरू करने पर विचार कर रहा है. हालांकि पीसीबी पूरी तैयारी और सभी स्टेकहोल्डर्स की रजामंदी कंफर्म करने के लिए सावधानी से आगे बढ़ने का प्लान बना रहा है. भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों के उलट, जहां पहले से ही सक्सेसफुल टी-20 लीग चल रही हैं, पीसीबी इस बड़े कदम को उठाने से पहले सभी डिटेल्स को फाइनल करना चाहता है.

अभी फैसला नहीं हुआ है

पीसीबी की महिला विंग की हेड राफिया हैदर ने कंफर्म किया है कि इसको लेकर बातचीत चल रही है लेकिन अभी तक कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बोर्ड लीग शुरू करने से पहले ठीक से ग्राउंडवर्क करना चाहता है. टी-20 लीग पर चर्चा के साथ-साथ, पीसीबी पाकिस्तान में महिलाओं के क्रिकेट को मजबूत करने के लिए स्ट्रक्चरल और ग्रासरूट लेवल पर सुधारों के जरिए कोशिशें तेज कर रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- न हैंडशेक किया, न नजरें मिलाईं, U19 Asia Cup में भारत-पाक क्रिकेटर्स के बीच फिर दिखी टेंशन

क्या है तैयारी?

कराची में महिलाओं के लिए एक डेडिकेटेड ‘हाई-परफॉर्मेंस सेंटर’ बनाया गया है, जिससे खिलाड़ी पूरे साल ट्रेनिंग कर सकें. नेशनल, अंडर-19 और उभरती हुई टीमों के लिए अलग-अलग मैनेजमेंट टीमें बनाई गई हैं ताकि उन पर फोकस करके डेवलपमेंट किया जा सके. इन उपायों के पहले ही पॉजिटिव नतीजे दिखे हैं, खासकर अंडर-19 टीम के हालिया बांग्लादेश टूर के दौरान.

---विज्ञापन---

बहुत बड़ा चैलेंज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लड़कियों के लिए स्कूल क्रिकेट शुरू करके और अंडर-15 और अंडर-23 टूर्नामेंट आयोजित करके ग्रासरूट लेवल पर महिलाओं के क्रिकेट का विस्तार करने की भी योजना बना रहा है. हैदर के मुताबिक, स्कूल से इंटरनेशनल क्रिकेट तक एक साफ रास्ता बनाना सबसे बड़ी चुनौती है, और बोर्ड एज-ग्रुप और नेशनल लेवल के बीच के गैप को भरने के लिए टैलेंट की एक मजबूत पाइपलाइन बनाने पर काम कर रहा है.

2025 में वूमेन क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन

वूमेन वर्ल्ड कप और साल 2025 में मिले-जुले नतीजों के बावजूद, हैदर का मानना ​​है कि टीम के प्रदर्शन ने उसकी असली क्षमता को नहीं दिखाया, उन्होंने करीबी मैचों और रद्द हुए खेलों का हवाला दिया. उन्होंने हाई-प्रेशर वाले कंडीशन में कंसिस्टेंसी और परफॉर्मेंस में सुधार की जरूरत पर जोर दिया. पीसीबी ने महिलाओं के क्रिकेट और कप्तान फातिमा सना के लिए अपने पूरे सपोर्ट को दोहराया है, और उनके लीडरशिप क्वालिटी पर भरोसा जताया है.

First published on: Dec 14, 2025 05:31 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.