---विज्ञापन---

खेल

PCB ने मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर पर लिया बड़ा एक्शन, लगाया एक साल का प्रतिबंध

PCB: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से हटने के अपने फैसले पर गहरा अफसोस जताया है। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन पर एक साल का बैन भी लगा दिया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 10, 2025 22:27

PCB: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से हटने के अपने फैसले पर गहरा अफसोस जताया है। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उन पर एक साल का बैन भी लगा दिया है।

कॉर्बिन बॉश ने जारी किया बयान

कॉर्बिन बॉश ने एक बयान में कहा, “मुझे पीएसएल से हटने का अपना फैसला बहुत दुख देता है। मैं पाकिस्तान के लोगों, पेशावर जाल्मी के फैंस और पूरी क्रिकेट दुनिया से माफी मांगता हूं। पीएसएल एक शानदार टूर्नामेंट है और मैं समझता हूं कि मेरे इस फैसले से लोगों को निराशा हुई है। मैं अपनी गलती की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और जो सजा मुझे मिली है, उसे स्वीकार करता हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि वह इस अनुभव से सीखेंगे और भविष्य में नए जोश और फैंस के भरोसे के साथ पीएसएल में वापसी की उम्मीद करते हैं।

---विज्ञापन---

पीसीबी ने लगाया बैन

30 साल के कॉर्बिन बॉश को 13 जनवरी को PSL 2025 के ड्राफ्ट में पेशावर जाल्मी ने डायमंड कैटेगरी में चुना था। अब उनके ऊपर एक साल का बैन लगा है, जिसके चलते वह अगले साल PSL में नहीं खेल पाएंगे।

लिजाड विलियम्स की जगह किया गया था शामिल

---विज्ञापन---

कॉर्बिन बॉश को 8 मार्च को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के लिए टीम में शामिल किया था। उन्हें चोटिल खिलाड़ी लिजाड विलियम्स की जगह टीम में लिया गया। इसके बाद ही कॉर्बिन बॉश ने पीएसएल (PSL) से नाम वापस ले लिया। इस साल आईपीएल और पीएसएल दोनों टूर्नामेंट लगभग एक ही समय पर हो रहे हैं। आईपीएल 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा और पीएसएल 11 अप्रैल से 18 मई तक खेला जाएगा।

कॉर्बिन बॉश को जनवरी में हुए पीएसएल ड्राफ्ट में पेशावर जाल्मी ने डायमंड कैटेगरी में चुना था। कॉर्बिन बॉश अब तक तीन इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और उसी महीने टेस्ट डेब्यू भी किया था।

First published on: Apr 10, 2025 10:23 PM

PCB
संबंधित खबरें