PBKS vs KKR Dream Team: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाई स्कोरिंग मुकाबले में मिली हार के बाद पंजाब किंग्स का सामना अब केकेआर से होगा। एसआरएच के खिलाफ पंजाब के बल्लेबाजों ने जमकर धमाल मचाया था। हालांकि, टीम के बॉलर्स 246 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में भी नाकाम रहे थे। बल्ले से कप्तान श्रेयस अय्यर बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए हैं। वहीं, प्रियांश आर्या ने भी 13 गेंदों में 36 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। दूसरी ओर, केकेआर ने पांच बार की चैंपियन केकेआर को एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से धो डाला था। टीम के बॉलर्स का प्रदर्शन लाजवाब रहा था, जबकि बल्ले से सुनील नरेन ने महफिल लूटी थी। आइए आपको बताते हैं वो कौन से ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो ड्रीम टीम में आपकी बल्ले-बल्ले करा सकते हैं।
दो विकेटकीपर रहेंगे अहम
विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डिकॉक और प्रभसिमरन सिंह सबसे अच्छे विकल्प होंगे। डिकॉक आखिरी मैच में बेहतरीन लय में दिखाई दिए थे और उन्होंने 16 गेंदों में 23 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। वहीं, प्रभसिमरन ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हैं ऐसे में वह आपको अच्छे खासे पॉइंट्स दे सकते हैं। डिकॉक को आप ग्रैंड लीग में कप्तान के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
चार बल्लेबाज करा सकते हैं मौज
श्रेयस अय्यर हर हाल में आपकी ड्रीम टीम में होने चाहिए। अय्यर का बल्ला पिछले मैच में भी चला था और उन्होंने 82 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। वहीं, अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन इस सीजन बैट से कमाल का रहा है। प्रियांश आर्या आईपीएल 2025 में एक शतक ठोक चुके हैं और पिछले गेम में भी उन्होंने 13 गेंदों में 36 रन कूटे थे। अंगकृष रघुवंशी भी एक बढ़िया चॉइस होंगे।
दो ऑलराउंडर होंगे कारगर
सुनील नरेन और मार्को यानसन को आप बतौर ऑलराउंडर अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। नरेन केकेआर के लिए पिछले मैच में हीरो रहे थे। उन्होंने गेंदबाजी में 3 विकेट लेने के साथ-साथ बल्ले से भी 44 रन की आतिशी पारी खेली थी। यानसन चार ओवर का पूरा स्पेल फेंकते हैं और बल्ले से भी अहम योगदान देने की काबिलियत रखते हैं।
तीन गेंदबाज रहेंगे असरदार
गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा सबसे अच्छी चॉइस होंगे। वरुण की फिरकी का जादू इस सीजन भी सिर चढ़कर बोला है और वह काफी किफायती भी रहे हैं। अर्शदीप सिंह पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में से एक रहे हैं और उन्हें यह फॉर्मेट खुद रास भी आता है। हर्षित राणा ने आईपीएल 2025 में अच्छी गेंदबाजी की है।
PBKS vs KKR Dream Team
विकेटकीपर – क्विंटन डिकॉक, प्रभसिमरन सिंह
बल्लेबाज- अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), प्रियांश आर्या, अंगकृष रघुवंशी
ऑलराउंडर – सुनील नरेन (कप्तान), मार्को यानसन
गेंदबाज – वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा