PBKS vs DC Dream Team: आईपीएल 2025 के 66वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा। अक्षर पटेल की अगुवाई में खेल रही दिल्ली प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में सवाई मानसिंह स्टेडियम में टीम सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर, पंजाब की निगाहें एक और जीत के साथ लीग स्टेज को टॉप टू में रहते हुए फिनिश करने पर होंगी। पंजाब का बैटिंग ऑर्डर इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में नजर आया है। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं, जबकि नेहल वढेरा और कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी खूब गरजा है। आइए आपको बताते हैं इस रोमांचक मुकाबले में वो कौन से ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो आपकी ड्रीम टीम में बल्ले-बल्ले करा सकते हैं।
दो विकेटकीपर होंगे अहम
विकेटकीपर के तौर पर प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक पोरेल सबसे अच्छे विकल्प होंगे। प्रभसिमरन इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिए थे। वहीं, अभिषेक ने भी दिल्ली की ओर से खेलते हुए टॉप ऑर्डर में शानदार खेल दिखाया है। प्रभसिमरन को आप ग्रैंड लीग में कप्तान के तौर पर आजमा सकते हैं।
दो बल्लेबाज रहेंगे असरदार
प्रियांश आर्या और फाफ डु प्लेसिस को हमने ड्रीम टीम में जगह दी है। प्रियांश ने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2025 में खूब धमाल मचाया है। इस सीजन प्रियांश एक शतक भी लगा चुके हैं। वहीं, फाफ अपना दिन होने पर किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा सकते हैं। फाफ को आप कप्तान की जिम्मेदारी भी सौंप सकते हैं। प्वाइंट्स अगर मैनेज कर पाएं तो श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में जरूर रखिएगा।
4 ऑलराउंडर करा सकते हैं मौज
उमरजई, मिचेल ओवेन, विपराज निगम और अक्षर पटेल इस मुकाबले में आपको भर-भरकर प्वाइंट्स दे सकते हैं। उमरजई लास्ट गेम में बल्ले से अच्छी लय में दिखाई दिए थे। ओवेन डेब्यू मुकाबले में फ्लॉप रहे थे, लेकिन वह लंबे-लंबे सिक्स लगाने के लिए जाने जाते हैं। अक्षर पटेल बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते हैं।
गेंदबाजों की तिकड़ी करेगी कमाल
अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव गेंदबाजी में सबसे अच्छी चॉइस होंगे। अर्शदीप पावरप्ले के साथ-साथ डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी करते हैं तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। वहीं, चहल के लिए यह सीजन गेंद से कमाल का गुजरा है और वह हैट्रिक भी ले चुके हैं।
PBKS vs DC Dream Team
विकेटकीपर – प्रभसिमरन सिंह (कप्तान, अभिषेक पोरेल
बल्लेबाज- प्रियांश आर्या, फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान)
ऑलराउंडर – उमरजई, मिचेल ओवेन, विपराज निगम, अक्षर पटेल
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव