Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपिंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। सभी 8 टीमों का स्क्वॉड भी इस टूर्नामेंट के लिए सामने आ चुका है। वहीं 12 फरवरी तक टीम में बदलाव हो सकता है। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। टीम के कप्तान पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना काफी मुश्किल माना जा रहा है। जिसकी बड़ी वजह सामने निकलकर आ रही है।
ऑस्ट्रेलियाई कोच ने दी जानकारी
ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने एसईएन से कहा “पैट कमिंस किसी भी तरह की गेंदबाजी शुरू नहीं कर पाए हैं, इसलिए उनका खेलना लगभग असंभव है, इसका मतलब है कि हमें एक कप्तान की जरूरत है।” कोच का कहना है कि पैट कमिंस अभी तक चोट से उबर नहीं पाए हैं, जिसके चलते उन्होंने गेंदबाजी शुरू नहीं की है।
Pat Cummins is “heavily unlikely” for the Champions Trophy because of his ankle issue
Here’s who could lead Australia: https://t.co/PExtVI9pzd pic.twitter.com/HZAgR5aSJE
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 5, 2025
ये भी पढ़ें:- Champions Trophy से पहले PCB को ICC से मिली बड़ी राहत, दूर हो गई सबसे बड़ी टेंशन!
श्रीलंका सीरीज में नहीं खेल रहे कमिंस
ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रही है। इस सीरीज में भी पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा नहीं हैं। जिसके चलते श्रीलंका दौरे पर स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे हैं। दरअसल, कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे।
🚨 PAT CUMMINS SET TO MISS 2025 CHAMPIONS TROPHY. 🚨
– Steven Smith or Travis Head could lead Australia. (Espncricinfo). pic.twitter.com/E1Zi8dpwca
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 5, 2025
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किया था कमाल
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इस सीरीज में पैट कमिंस सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बुमराह के बाद दूसरे गेंदबाज थे। कमिंस ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट चटकाए थे और वे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद भारत को हराया था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: स्टार खिलाड़ी की खराब फॉर्म ने दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ाई टेंशन, भारतीय पिचों पर हुआ फ्लॉप