IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। हर बार आईसीसी टूर्नामेंट में मजबूत दिखने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार थोड़ी कमजोर दिखाई दे रही है। जिसकी वजह है उनके मैच विनर खिलाड़ियों का चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो जाना। इसके अलावा इन खिलाड़ियों पर आईपीएल 2025 से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड जैसे मैच विनर खिलाड़ी इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ही बाहर हो चुके हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों की आईपीएल टीमों की टेंशन भी थोड़ी बढ़ गई थी। वहीं, अब इन तीनों में से एक धाकड़ खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में खेलने के संकेत दे दिए हैं।
मैदान पर लौटने को तैयार पैट कमिंस
पैट कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद इस टूर्नामेंट में स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बनाया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत इंग्लैंड के साथ होने वाले मैच से करेगी। वहीं, अब cricket.com.au के मुताबिक पैट कमिंस ने आईपीएल खेलने को लेकर कहा कि “यही लक्ष्य है। टी20 में चार ओवर होते हैं। इसलिए शारीरिक रूप से यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद होने वाले टेस्ट मैचों के लिए काफी अच्छी तैयारी है। इस समय यही लक्ष्य है अगले हफ्ते से गेंदबाजी शुरू करना, तैयारी करना और आईपीएल के लिए सही होना चाहिए।”
As Australia meet England on the field, Pat Cummins will be watching from his pub in Sydney, but his return is drawing closer
READ: https://t.co/NQiwbHi5CW | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/jPpV81jyZF
---विज्ञापन---— cricket.com.au (@cricketcomau) February 21, 2025
ये भी पढ़ें:- CT 2025: सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जगह पक्की! पाकिस्तान कैसे करेगा क्वालीफाई?
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं कमिंस
आईपीएल में पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हैं। पिछले सीजन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और टीम फाइनल तक पहुंची थी, हालांकि फाइनल में सनराइजर्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। साल 2024 आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, एक बार फिर से सनराइजर्स ने अपने कप्तान पर भरोसा जताया है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने कमिंस को 18 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला किया था।
🚨 CAPTAIN CUMMINS RETURN. 🚨
– Pat Cummins is targeting IPL 2025 to announce his return to cricket. pic.twitter.com/EPmDYtsg0o
— Suni Tarak 🦅🧡 (@Sunil4ntr) February 21, 2025
पैट कमिंस का आईपीएल करियर
पैट कमिंस ने अभी तक आईपीएल में कुल 58 मैच खेले हैं। जिसमें गेंदबाजी करते हुए इस खिलाड़ी ने 63 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए कमिंस ने 515 रन भी बनाए हैं। आईपीएल में उनकी बेस्ट पारी 66 रन की है। इसके अलावा बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
ये भी पढ़ें:- CT 2025: कोहली पर अब लेना होगा बड़ा फैसला, गौतम गंभीर को मिली दिग्गज की सलाह