---विज्ञापन---

खेल

WTC Final: जो बुमराह भी नहीं कर सके वो Pat Cummins ने कर दिखाया, लॉर्ड्स में रच डाला इतिहास

Pat Cummins WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने लॉर्ड्स के मैदान पर ऐतिहासिक स्पेल फेंका है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jun 12, 2025 19:26
Pat Cummins

Pat Cummins: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने वो कारनामा कर डाला है, जो आजतक कोई गेंदबाज नहीं कर सका था। कमिंस ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी घातक गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया। कंगारू तेज गेंदबाज ने 18.1 ओवर के स्पेल में सिर्फ 28 रन देकर छह विकेट झटके। कमिंस डब्ल्यूटीसी फाइनल में 6 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। कंगारू कैप्टन की शानदार बॉलिंग के आगे साउथ अफ्रीका का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पहली पारी में पूरी टीम सिर्फ 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

कमिंस ने रचा इतिहास

पहले दिन शुरुआती 4 विकेट गिरने के बाद दूसरे दिन टेंबा बावुमा और डेविड बेडिंघम ने साउथ अफ्रीका की पारी को कुछ हद तक संभाल लिया था। स्कोर बोर्ड पर 94 रन लग चुके थे। बस यहीं से शुरू हुआ पैट कमिंस का घातक स्पेल। कंगारू कप्तान ने बावुमा की 36 रन की पारी का अंत पहले अंत किया। इसके बाद काइल वेर्रेने को भी महज 13 रन के स्कोर पर चलता किया। कमिंस ने मार्को यानसन को खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया और उन्हें जीरो पर पवेलियन भेजा। साउथ अफ्रीका के लिए अकेले लड़ाई लड़ रहे डेविड बेडिंघम को भी कमिंस ने अपना शिकार बनाया। वहीं, रबाडा को एक रन के स्कोर पर आउट करने के साथ ही कमिंस ने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को सिर्फ 138 रनों पर ढेर कर डाला।

कंगारू कप्तान का जलवा

कमिंस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में एक पारी में छह विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा कोई नहीं कर सका है। बतौर कप्तान कमिंस ने 9वीं बार एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने बिशन सिंह बेदी को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। कप्तान के तौर पर कमिंस ने लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे बेहतरीन स्पेल फेंकने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

 

First published on: Jun 12, 2025 07:18 PM

संबंधित खबरें