---विज्ञापन---

Champions Trophy 2025 से पहले बढ़ीं ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें, टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है स्टार खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम का स्टार खिलाड़ी इंजरी की वजह से टूर्नामेंट को मिस कर सकता है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Jan 9, 2025 13:05
Share :
Pat Cummins

Pat Cummins Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लग सकता है। अपनी कप्तानी में कंगारू टीम को वर्ल्ड चैंपियन बना चुके कप्तान पैट कमिंस इस टूर्नामेंट को मिस कर सकते हैं। दरअसल, कमिंस के एंकल में सूजन है और इसके लिए उन्हें स्कैन से गुजरना होगा। स्कैन के बाद पता लग सकेगा कि कमिंस की इंजरी कितनी गंभीर है। हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, कमिंस का फरवरी में होने वाले मेगा इवेंट में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

कमिंस हो सकते हैं बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुटी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के कप्तान पैट कमिंस इंजरी की वजह से इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। कमिंस के एंकल में सूजन है। कंगारू कप्तान के एंकल का जल्द की स्कैन होना है। स्कैन के बाद कमिंस की इंजरी कितनी गंभीर है इसका पता लग पाएगा। कमिंस की कप्तानी में हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। कंगारू टीम ने टीम इंडिया को पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से पटखनी दी थी।

श्रीलंका सीरीज से बाहर कमिंस

श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी पैट कमिंस को आराम दिया गया है। कमिंस की जगह पर स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है। कमिंस इंजरी से जूझ रहे हैं और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। कमिंस ने अपनी कप्तानी में साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई को चैंपियन बनाया था। वहीं, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है।

ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-बी में रखा गया है। कंगारू टीम अपने अभियान का आगाज इंग्लैंड के खिलाफ 22 फरवरी को करेगी। इसके बाद टीम की अगली भिड़ंत 25 फरवरी को साउथ अफ्रीका के साथ होगी। वहीं, ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से 28 फरवरी को होना है।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Jan 09, 2025 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें