Paris Olympics 2024 में भारत के करोड़ों खेल प्रशंसकों की उम्मीदों को आज बहुत बड़ा झटका लगा है। ओलंपिक में अपना तीसरा मेडल जीतने की कगार पर पहुंची भारतीय निशानेबाज मनु भाकर को मामूली अंतर से मेडल राउंड से बाहर होना पड़ा। पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें चौथे स्थान पर रहना पड़ा और वह तीसरा ओलंपिक पदक जीतने से चूक गईं। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि मनु भाकर ने मैच के बाद अपने हार की क्या वजह बताई है।
यहां मनु से हो गई थी चूक
शूटिंग की इस स्पर्धा के फाइनल मैच में मनु भाकर ने अंतिम समय तक अपने प्रदर्शन से खुद को मैच में बनाए रखा था, लेकिन शूट-ऑफ में हंगरी की खिलाड़ी वेरोनिका मेजर से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस एलीमिनेशन राउंड के 5 शॉट में वेरोनिका ने 4 शॉट लक्ष्य पर मारे, जबकि मनु भाकर केवल 3 शॉट ही लक्ष्य पर निशाना साध सकीं। हालांकि, इससे पहले क्वालीफिकेशन राउंड में मनु भाकर ने उम्दा प्रदर्शन किया था और दूसरा स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया था।
इस स्पर्धा के लिए की थी सबसे ज्यादा तैयारी
मनु भाकर ने कहा कि उन्होंने इस इवेंट के लिए ही सबसे ज्यादा बेहतर तैयारी की थी। पर्दे के पीछे इस इवेंट को जीतने के लिए उन्होंने खूब अभ्यास भी किया था। लेकिन नतीजा उनके पक्ष में नहीं रहा। मेरे साथ मेरे लोगों ने भी मुझपर बहुत मेहनत की है। वह खुश हैं कि इस सफर में उनकी टीम ने उनका काफी अच्छा साथ दिया। मनु भाकर ने स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शूटिंग फेडरेशन और कोच जसपाल राणा की मदद की सराहना की।
मैच के बाद क्या बोली मनु भाकर
बेहद मामूली अंतर से अपने तीसरे ओलंपिक मेडल से चूकी मनु भाकर ने मैच के बाद जियो सिनेमा से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ‘वह फाइनल मैच में बहुत नर्वस थीं। उन्होंने अपनी तरफ से बेस्ट देने की हर संभव कोशिश की, लेकिन चीजें उनके हिसाब से नहीं हुईं। वह खुश हैं कि उन्होंने 2 ओलंपिक मेडल जीतें हैं। लेकिन इस स्पर्धा में मिली हार से वह खुशख नहीं हैं, क्योंकि चौथा स्थान अच्छा नहीं है।’
सोशल मीडिया से दूर थीं मनु
मनु भाकर ने कहा कि ‘वह सोशल मीडिया का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं कर रही हैं। न ही अपना फोन चेक कर रही हैं। इसी रूटीन के चलते उन्होंने पिछले दोनों पदक जीते थे, लेकिन आज का दिन उनके लिए अच्छा नहीं रहा। जब मेरा मैच खत्म हो गया तो मैनें कहा कि कोई नहीं अब अगली बार।’
लंच करने तक का नहीं मिल पा रहा था मौका
मनु भाकर ने जियो सिनेमा से बात करते हुए आगे कहा कि वह पिछले कई दिनों से अपनी स्पर्धाओं की तैयारियों के चलते लंच तक नहीं कर पा रही थीं। अब उनकी सारी स्पर्धा पूरी हो चुकी है। अब वह ठीक तरीके से लंच करेंगी।