Paris Olympics Hijab Controversy: पेरिस ओलंपिक्स की आधिकारिक शुरुआत शुक्रवार 26 जुलाई से होने जा रही है। जहां दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों के 10 हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा लेंगे। ओलंपिक्स की ओपनिंग सेरेमनी पेरिस में शुक्रवार शाम को होगी, लेकिन इससे पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है। दरअसल, फ्रांस की 400 मीटर महिला और मिश्रित रिले टीम की एथलीट सौंकम्बा सिल्ला ने दावा किया कि उन्हें उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने से बैन कर दिया गया है क्योंकि वे हिजाब पहनती हैं।
सिर पर स्कार्फ पहनने की वजह से…
26 साल की एथलीट ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- “आप अपने देश में आयोजित ओलंपिक के लिए चुनी जाती हैं, लेकिन आप उद्घाटन समारोह में भाग नहीं ले सकतीं, क्योंकि आपने सिर पर स्कार्फ पहना हुआ है।” रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हजारों में से कुछ हिजाब पहने हुए एथलीट शामिल ओलंपिक्स में शामिल हैं। इसने फ्रांस में मुसलमानों के खिलाफ कथित भेदभाव को लेकर तनाव बढ़ा दिया है।
🇫🇷🧕 FLASH | L’athlète française Sounkamba Sylla ne pourra pas porter son foulard lors de la cérémonie d’ouverture des JO. Elle devrait porter une casquette à la place. (Le Parisien) pic.twitter.com/GH5seZTxnV
— Cerfia (@CerfiaFR) July 24, 2024
🚨 Muslim Athletes Banned from Wearing Hijab at Paris Olympics
France’s decision to ban Muslim athletes from wearing the hijab at the 2024 Paris Olympics has sparked controversy and criticism.
Amnesty International and various human rights groups have condemned the ban as… pic.twitter.com/6z699UmYFo
— King of X (@KingOffX_) July 16, 2024
ऐसे कपड़ों को पहनने पर पाबंदी
फ्रांस में राज्य कर्मचारियों और स्कूल के स्टूडेंट्स को सार्वजनिक संस्थानों पर धार्मिक प्रतीकों या ऐसे कपड़ों को पहनने पर पाबंदी है। हालांकि कुछ ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स ने मुसलमानों के प्रति भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई है। फिलहाल फ्रांस सरकार और ओलंपिक अधिकारी सौंकाम्बा सिल्ला के लिए समाधान ढूंढ़ रहे हैं। हाल ही में फ्रांस की खेल मंत्री एमिली औडिया-कैस्टेरा ने कहा था कि फ्रांस का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों को खेलों के दौरान धार्मिक प्रतीकों को प्रदर्शित करने पर प्रतिबंध रहेगा। जिसमें सिर पर स्कार्फ बांधना भी शामिल है।