Paris Olympics 2024: भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक में महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने स्टोनिया की क्रिस्टिन कुउबा को हरा दिया है। इस मैच को पी वी सिंधु ने सीधे सेट में जीत लिया। इसे पहले फर्स्ट राउंड में उन्होंने मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक को एकतरफा मुकाबले में हराया था।
हासिल की लगातार दूसरी जीत
इस मैच की शुरुआत से ही पीवी सिंधु ने अपना दबदबा बनाए हुआ था। उन्होंने पहला सेट बेहद आसानी से 21-5 से अपने नाम कर लिया था। सिंधु के बैकहैंड शॉट्स का जवाब उनके प्रतिद्वंद्वी नहीं है। दूसरे सेट में भी सिंधु की प्रतिद्वंद्वी वापसी नहीं कर पाई और भारतीय स्टार ने दूसरा सेट 21-10 से जीत कर मैच अपने नाम कर लिया।
पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। 28 जुलाई को विमेंस सिंगल्स के मैच में उन्होंने मालदीव की फातिमा नबाहा अब्दुल रज्जाक को सीधे सेट में हरा दिया है। उन्होंने इस मैच को 29 मिनट में जीत लिया था।
🏸 PV Sindhu defeats her Estonian opponent Kristin Kuuba 21-5, 21-10 in #Badminton women’s singles group match
With 2 out of 2 wins in the group stage, she qualifies for the pre- quarterfinals
Let’s #Cheer4Bharat, let’s cheer for Sindhu!
Catch all the live action on DD Sports… pic.twitter.com/ndYYZu4BmG
— SAI Media (@Media_SAI) July 31, 2024
पीवी सिंधु बना सकती हैं ये रिकॉर्ड
पीवी सिंधु ने अभी तक दो ओलंपिक पदक जीते हैं। उन्होंने रियो और टोक्यो में पदक जीते हैं। ऐसे में अगर वो पेरिस में भी वो एक पदक जीत लेती हैं तो ओलंपिक में तीन पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन जाएगी। वो एक कांस्य और रजत पदक जीत चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: ‘मैं कप्तान नहीं बनना चाहता’ श्रीलंका से टी20 सीरीज जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिया बयान
ये भी पढ़ें: IND Vs SL 3rd T20: सूर्यकुमार यादव का खुलासा, रिंकू सिंह को क्यों दिया 19वां ओवर
ये भी पढ़ें: श्रीलंका को भारत के मिस्ट्री गेंदबाजों ने चटाई धूल, करिअर के पहले ओवर में ही पलटी बाजी