ओलंपिक में 57 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती में कांस्य पदक जीतने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अमन सहरावत को बधाई दी है।
Paris Olympics 2024 Day 14 Updates Live: अमन सहरावत ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने पुरुषों की 57 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्होंने प्यूर्टो रीको के डारियन क्रूज को 13-5 के विशाल अंतर से मात दी है। ये इस ओलंपिक का भारत का छठा पदक है।
भारतीय कुश्ती खिलाड़ी अमन के पदक जीतने के बाद गांव बिरोहार जिला झज्जर हरियाणा में ग्रामीणों ने मनाया जश्न।
अमन सहरावत ने अपने पदक को अपने मां और पिता को समर्पित किया है। अमन ने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया था।
अमन ने इस मैच 13-5 से जीत लिया है। इस मैच में अमन ने शानदार प्रदर्शन किया और हर बार वापसी की।
अमन ने दो और अंक हासिल कर लिया है। वो इस मैच में 7 अंक से आगे चल रहे हैं।
अमन ने मैच में 10-5 की बढ़त बना ली है। अमन जीत की तरफ बढ़ रहे हैं।
अमन ने पदक की तरफ से कदम बढ़ा दिए हैं। उन्होंने 8-5 से बढ़त बना ली है।
अमन को नाक से खून निकल रहा है.
अमन ने इस मैच में तीन अंक की बढ़त बना ली है। अमन इस मैच में 6-3 से आगे चल रहे हैं।
अमन ने एक बार फिर से दो अंक हासिल कर लिए हैं। वो इस समय 4-3 से आगे चल रहे हैं।
अमन ने भी दो अंक हासिल कर लिए हैं। वो अब 2 -1 से आगे चल रहे हैं।
डेरियन क्रूज ने जीता पहला अंक। डेरियन क्रूज ने अमन के पैर को लॉक कर लिया था।
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट के मेडल को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा, 'एक कैटेगरी में दो सिल्वर देना संभव नहीं हैं। अब ये मामला CAS में है और हम CAS के फैसले पर पलान करेंगे। डिसक्वालिफाई होने के बाद विनेश ने सोशल मीडिया पर रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। इस मामले को अब एक ऑस्ट्रेलियाई देख रही हैं। ओलंपिक खत्म होने से पहले फैसला आ सकता है।'
आज 10:32 बजे नीरज को सिल्वर मेडल मिलेगा। उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है।
अमन सहरावत का सेमीफाइनल में मैच पहली वरीयता प्राप्त जापानी रेसलर री हिगुची से हुआ। इस मैच में अमन को हार का सामना करना पड़ा था। ये मैच सिर्फ 2 मिनट 14 सेकंड तक ही चला था।
पिछले साल पैन अमेरिकन गेम्स में डेरियन क्रूज ने कांस्य पदक जीता था। वो पैन अमेरिकन चैंपियनशिप में भी तीन मेडल जीत चुके हैं।
अमन ने अपने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में पूर्व यूरोपीय चैंपियन मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव को 10-0 की तकनीकी श्रेष्ठता से हराया था।
अमन सहरावत का मैच रात 9:45 बजे से मैच शुरू होगा। इस मैच को आप Sports 18 1 HD/SD, Sports 18 2 HD/SD, VH1, MTV, Colors networks और Sports 18 3 HD/SD पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Cinema ऐप पर देख सकते हैं।
अमन ने क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव को तकनीकी श्रेष्ठता में 12-0 से मात दी थी। इस मैच में अमन के आगे अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव टिक ही नहीं पाए थे।
CAS में पेरिस में विनेश फोगाट की अपील पर सुनवाई शुरू हो गई है। इस मामले में आज सिर्फ सुनवाई होगी। इस मामले पर फैसला कुछ दिनों के बाद आएगा।
सचिन तेंदुलकर ने भी विनेश फोगाट का खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि विनेश सिल्वर मेडल की हकदार हैं। उन्होंने कहा है कि समय के हिसाब से नियम बदलते रहने चाहिए।
अदिति अशोक और दीक्षा डागर की शुरुआत खराब रही। दोनों इस समय दोनों बराबर स्ट्रोक पर T15 हैं।
मेंस टीम हीट 2 प्रतियोगिता के राउंड 1 में भारत 3:00:58 के समय के साथ 5वें स्थान पर रहा। भारतीय टीम 4X400 मीटर रिले में अमोल जैकब, राजेश रमेश, संतोष कुमार, मुहम्मद अजमल, मुहम्मद अनस ने हिस्सा लिया था।
मेंस टीम हीट 2 प्रतियोगिता के राउंड 1 में भारत 3:00:58 के समय के साथ 5वें स्थान पर रहा। भारतीय टीम 4X400 मीटर रिले में अमोल जैकब, राजेश रमेश, संतोष कुमार, मुहम्मद अजमल, मुहम्मद अनस ने हिस्सा लिया था।
भारत पुरुषों की 4X400 मीटर रिले के फाइनल में जगह नहीं बना पाया है। भारतीय टीम मामूली अंतर ही क्वालिफाई करने से चूक गई है।
भारतीय महिला टीम 4X400 मीटर रिले स्पर्धा में निराशा का सामना करना पड़ा है। वो फाइनल में क्वालिफाई करने से चूक गई है। भारत ने 4X400 मीटर रिले राउंड 1 में विथ्या रामराज, ज्योतिका दांडी, पूवम्मा राजू और सुभा वेंकटेशन को चुना था।