Paris Olympics 2024 में अपने दमदार प्रदर्शन से टेबल टेनिस की स्पर्धा में राउंड ऑफ-16 तक पहुंचकर इतिहास रचने वाली भारत की स्टार खिलाड़ी श्रीजा अकुला को बड़ा झटका लगा है। श्रीजा अकुला को ओलंपिक के दौरान ही स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है, जिसके चलते अब उन्हें 6 हफ्ते तक खेल से दूर रहना पड़ेगा। इस चोट के कारण श्रीजा अकुला 22 अगस्त से शुरू होने वाले अल्टीमेट टेबल टेनिस (UTT) टूर्नामेंट में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगी। श्रीजा अकुला ने ओलंपिक में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर ही अपने करिअर की सर्वोच्च रैंक भी हासिल की है।
श्रीजा ने खुद दी जानकारी
श्रीजा अकुला ने खुद अपनी चोट की जानकारी देते हुए कहा कि ‘मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मुझे स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया है और डॉक्टर की सलाह पर मुझे 6 हफ्ते आराम करने की जरूरत है। दुर्भाग्य से इसका ये मतलब हुआ कि मैं अल्टीमेट टेबल टेनिस (UTT-2024) में हिस्सा नहीं ले पाउंगी।
I was looking forward to playing for my team but unfortunately , I will have to miss this season due my injury 😞
Will be cheering for everyone! 💪🏼🏓 https://t.co/C3ztSRd5Eb
— Sreeja Akula (@SreejaAkula31) August 14, 2024
ये भी पढ़ें:- Paris Olympics में गोल्ड मेडलिस्ट की सुरक्षा में लड़ाकू विमान तैनात, इस तरह कराई वतन वापसी
अब इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
श्रीजा अकुला को अल्टीमेट टेबल टेनिस-2024 में जयपुर पैट्रियट्स की टीम में चुना गया था। अब श्रीजा की चोट के बाद उनकी जगह टीम में अंडर-19 युवा राष्ट्रीय चैंपियन और अल्टीमेट टेबल टेनिस की नई खिलाड़ी निथ्याश्री मणि को टीम में शामिल किया गया है।
UTT 2024: Injured Sreeja ruled out, Nithyashree comes in as a replacement.#SreejaRuledOutNithyashree #ShreejaAkula #Nithyashree #Parislympic #UTT2024 https://t.co/LSijDyIuFz pic.twitter.com/MkZ1uf9Kfj
— The Munsif Daily (@munsifdigital) August 12, 2024
ओलंपिक में किया था शानदार प्रदर्शन
श्रीजा अकुला ने पेरिस ओलंपिक-2024 में शानदार प्रदर्शन किया था। श्रीजा ने ओलंपिक में स्वीडन की तत्कालीन विश्व नंबर-58 क्रिस्टीना कल्लबर्ग को राउंड ऑफ 64 में हराने के बाद राउंड ऑफ-32 में जगह बनाई थी। राउंड ऑफ-32 में श्रीजा ने सिंगापुर की 52वीं रैंक वाली जेंग जियान को मात देकर राउंड ऑफ-16 में प्रवेश किया। श्रीजा अकुला और मनिका बत्रा भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं, जिन्होंने ओलंपिक में टेबल टेनिस की व्यक्तिगत स्पर्धाओं में राउंड ऑफ-16 तक का सफर तय किया। हालांकि, श्रीजा अकुला राउंड ऑफ-16 में चीन की विश्व नंबर-1 यिंगशा सन से हार गईं थी।
🏓The Journey to the top continues! Sreeja Akula jumps into the https://t.co/srtOQ8nz3S 21 following her formidable performance at the Paris Olympics 2024.
📸 SPORTS WALK #Paris2024 #KanguvaFromOct10 #Trump2024 #Trump #DevaraOnSep27 #ElonTrump #ElonMusk #Arrested #GOATTrailer pic.twitter.com/eK0MxEZnp9— Pratyush Halder (@pratyush_no7) August 13, 2024
ओलंपिक के बाद रैंकिंग में उछाल
पेरिस ओलंपिक-2024 में शानदार प्रदर्शन करने का श्रीजा अकुला को फायदा भी मिला। इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आई। श्रीजा अकुला विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर पहुंच गई हैं। ये रैंकिंग भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी के लिए अब तक की सर्वोच्च रैंकिंग है।
𝙎𝙝𝙖𝙖𝙣𝙙𝙖𝙖𝙧 Sreeja 🔝#SreejaAkula #UTT4India #TeamIndia #UTT #UltimateTableTennis #TableTennis pic.twitter.com/547VjzQaZf
— Ultimate Table Tennis (@UltTableTennis) August 13, 2024
ये भी पढ़ें:- मात्र 15 रुपये में मिल रहा पाकिस्तान और बांग्लादेश मैच का टिकट, क्या है पूरा माजरा?