महिला टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा है। क्वार्टर फाइनल में जर्मनी के हाथों हारने के बाद महिला टेबल टेनिस में भी भारत की चुनौती खत्म हो गई है।
Paris Olympics 2024 Day 12 Live Update: नमस्कार स्वागत है आपका न्यूज 24 के लाइव ब्लॉग में। आज पेरिस ओलंपिक 2024 का 12वां दिन है। आज भारत के पास पहला गोल्ड मेडल आ सकता है। क्योंकि 11वें दिन रेसलिंग में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन पेरिस ओलंपिक में अब विनेश को बड़ा झटका लगा है। उनको 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते अयोग्य घोषित कर दिया गया है। जो भारत के लिए एक बड़ा झटका है। अब 12वें दिन वेटलिफ्टिंग में भारत की मीराबाई चानू एक्शन में होने वाली है।
नीचे पढ़ें पल-पल की अपडेट्स
अंतिम पंघाल को अपने पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में अंतिम पंघाल 10-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही अंतिम की पेरिस ओलंपिक में चुनौती भी खत्म हो गई है। तुर्की की जेनेप येटगिल ने अंतिम को हराया है।
अर्चना गिरीश कामथ ने शियाओना शान को 19-17, 1-11, 11-5, 11-9 से हरा दिया है। टीम इंडिया अभी भी क्वार्टर फाइनल में बनी हुई है। अब भारत की श्रीजा अकुला का मुकाबला अब एनेट कॉफमैन से होगा। मैच में अब भारत 1-2 पर आ गया है।
अर्चना गिरीश कामथ ने तीसरे गेम में 11-5 से जीत हासिल की
अर्चना गिरीश कामथ ने पहला गेम 19-17 से जीता
अर्चना गिरीश कामथ का मुकाबला जर्मनी की शियाओना शान के साथ चल रहा है।
मनिका बत्रा के एनेट कॉफमैन से 11-8, 5-11, 7-11, 5-11 से हारने के बाद भारत महिला टेबल टेनिस की टीम स्पर्धा में 0-2 से पिछड़ गया है। फिलहाल भारत जर्मनी से 0-2 से पीछे है।
10महिलाओं की 50 किग्रा रेसलिंग में 11वें दिन विनेश ने सेमनीी फाइनल जीतकर फाइल मेनल में जगह बनाई थी। मुकाबले के बाद अबउनका वजन 100 ग्रा म ज्यादा निकला हबै। जिसके चलते उनको ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
पेरिस पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को लगा बड़ा झटका। फाइनल नहीं खेल पाएंगी विनेश फोगाट।