Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हो रही ट्राई सीरीज के पहले मैच में तेज गेंदबाज हारिस राउफ चोटिल हो गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में वो सिर्फ 6।2 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे। इस दौरान उन्हें साइड स्ट्रेन हो गया था, जिस वजह से उन्हें मैदान छोड़ कर वापस जाना पड़ा था। इसी बीच उनकी फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
उनके मैदान से बाहर जाने का नुकसान पाकिस्तान की टीम को सबसे ज्यादा हुआ था। न्यूजीलैंड ने आखिरी के 10 ओवर में तेजी से रन बनाए थे। वहीं, ग्लेन फिलिप्स ने शानदार शतक ठोक दिया था। उनके इस शतक की वजह से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 330 रन बनाए थे। इस मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।
क्या हारिस राउफ अगले मैच में खेलेंगे?
चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले, पाकिस्तान की टीम इनकी फिटनेस का खास ध्यान रख रही है। पाकिस्तान की टीम उन्हें इस मेगा इवेंट से पहले पूरी तरह से फिट चाहती है। रिपोर्टों के अनुसार, राउफ काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं। हालांकि, पीसीबी कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं है और इस तेज गेंदबाज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। चोट की गंभीरता के बारे में अभी जानकरी सामने नहीं आई है। लेकिन रिपोर्टों के अनुसार यदि जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में उतारने से पहले पूरे टूर्नामेंट से आराम भी दे सकता है ।
After Haris Rauf went off the field with a low-grade side strain in the first innings, Rachin Ravindra suffered a serious injury in the field after getting hit in the head by the ball while appearing to lose it in the floodlights
More details 🔗 https://t.co/peFU9XjRIk pic.twitter.com/OHjeWgfPoA
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 8, 2025
पहले वनडे में लगा था पाकिस्तान को झटका
इस ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 252 रनों पर ढेर हो गई थी। फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 69 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली थी।