United Arab Emirates T20I Tri-Series 2025: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच टी20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच को पाकिस्तान ने 39 रनों से जीतकर सीरीज का शानदार आगाज किया। जिसके बाद अब पाकिस्तान टी20 इंटरनेशनल में दूसरी टीम के खिलाफ 9 साल के बाद मैच खेलने वाली है। ये मुकाबला आज भारतीय समयानुसार रात 7 बजे खेला जाएगा।
9 साल बाद यूएई के साथ टी20 मैच खेलेगा पाकिस्तान
ट्राई सीरीज का दूसरा मैच आज पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला जाएगा। 9 साल के बाद ये दोनों टीमें टी20 क्रिकेट में आमने-सामने होने वाली हैं। इससे पहले साल 2016 में पाकिस्तान और यूएई के बीच टी20 मैच खेला गया था। उस वक्त पाकिस्तान ने 7 विकेट से यूएई को हराया था। उस वक्त पाकिस्तान की तरफ से उमर अकमल और शोएब मलिक ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थी। शोएब मलिक ने 63 और उमर अकमल ने 50 रन बनाए थे। अब देखने वाली बात होगी कि क्या 9 साल बाद फिर से पाकिस्तान की टीम जीत हासिल कर पाएगी?
पहले मैच में पाकिस्तान का रहा शानदार प्रदर्शन
अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान सलमान आगा और गेंदबाजी में हारिस राउफ ने कमाल का प्रदर्शन किया था। बल्लेबाजी के दौरान सलमान आगा ने 36 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली थी, जिसके चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इसके बाद गेंदबाजी में हारिस राउफ ने 3.5 ओवर में 31 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे।
UAE to host Pakistan and Afghanistan in T20I Tri-Series in Sharjah from 29 August
🗓️ Aug 29 – AFG vs PAK
🗓️ Aug 30 – UAE vs PAK
🗓️ Sep 1 – UAE vs AFG
🗓️ Sep 2 – PAK vs AFG
🗓️ Sep 4 – PAK vs UAE
🗓️ Sep 5 – AFG vs UAE
🏆 Sep 7 – FINAL @rashidkhan_19 @ACBofficials pic.twitter.com/innDdCAHC4---विज्ञापन---— 🇦🇫 HIKMAT. KHAN 🇦🇫 (@HikmatK5102) August 1, 2025
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 143 रन ही बना पाई थी। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 छक्के शामिल थे।
ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
सलमान अली आगा (कप्तान), शाहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमां, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हैरिस, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम।
ये भी पढ़ें:-PAK vs AFG: राशिद खान ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर ‘धोया’, 243.75 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन