---विज्ञापन---

PAK vs SA Preview: पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच होगा करो या मरो का मुकाबला, फाइनल के लिए होगी जंग

PAK vs SA Preview: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Feb 11, 2025 15:10
Share :

PAK vs SA Preview: पाकिस्तान की धरती पर ट्राई नेशन सीरीज खेली जा रही है, जिसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड भाग ले रही है। 10 फरवरी को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया था। न्यूजीलैंड लगातार 2 जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है। अब फाइनल में भिड़ने के लिए पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से जुड़ी सभी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं।

12 फरवरी को करो या मरो का मुकाबला

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 12 फरवरी को मुकाबला नेशनल स्टेडियम कराची में खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के लिए जीत बेहद ही जरूरी है। ये मैच जीतने वाली टीमें फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ेंगी।

---विज्ञापन---

हेड टू हेड आंकड़े

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 86 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। पाकिस्तान ने इस दौरान 33 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने 52 मैच में जीत हासिल की है। एक मुकाबला रद्द हुआ था।

इन खिलाड़ियों पर नजरें

पाकिस्तान की ओर से फखर जमान पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। उन्होंने पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाया था। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन अफरीदी पर नजरें रहने वाली हैं, जबकि साउथ अफ्रीका की ओर से मैथ्यू ब्रीटज्के पर नजरें रहने वाली हैं। उन्होंने पिछले मैच में 150 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके अलावा टेम्बा बावुमा बवियान मुल्डर, सेनुरान मुथुसामी जैसे खिलाड़ियों अफ्रीका के लिए अहम होंगे।

---विज्ञापन---

लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार 2:30 बजे दिन में होगा, जबकि टॉस 2 बजे होगा। भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 चैनल पर किया जाएगा। इसके अलावा, ऑनलाइन देखने के लिए सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर भी स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्ज़के, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), जेसन स्मिथ, काइल वेरिन, सेनुरान मुथुसामी, वियान मुल्डर, मिहलाली पोंगवाना, जूनियर डाला, केशव महाराज, गिदोन पीटर्स।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम: फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), खुशदिल शाह, कामरान गुलाम, सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कटक के बाद अहमदाबाद में धूम-धड़ाके की तैयारी में हिटमैन, अंग्रेजों के लिए जान बचाना होगा मुश्किल!

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 11, 2025 03:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें