---विज्ञापन---

खेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार के बाद पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, ICC ने ठोक दिया बड़ा जुर्माना

Pakistan Cricket News: न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। आईसीसी ने पाकिस्तान टीम पर जुर्माना लगाया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 7, 2025 16:52

Pakistan Cricket News: हाल ही में पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा खत्म हुआ, जो टीम के लिए बहुत खराब रहा। इस दौरे पर पाकिस्तान को टी20 और वनडे दोनों सीरीज में हार झेलनी पड़ी। 5 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से हरा दिया। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

वनडे सीरीज में हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी खुशदिल शाह का फैंस से झगड़ा हो गया, जिससे काफी बवाल मच गया। हालात ऐसे हो गए कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस पर सफाई देनी पड़ी। अब इस विवाद के बाद पाकिस्तान टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। तीसरे वनडे में स्लो ओवर रेट (धीमी ओवर गति) के चलते पूरी टीम पर भारी जुर्माना लगाया गया है

---विज्ञापन---

ICC ने पाकिस्तान टीम को दी सजा

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला गया। बारिश की वजह से मैच को 42-42 ओवर का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने राइज मारिउ और कप्तान माइकल ब्रेसवेल की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से 8 विकेट पर 264 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में सिर्फ 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह न्यूजीलैंड ने यह मैच जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

 

---विज्ञापन---

इस मैच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने तय समय से धीमी गति से गेंदबाजी की, जिसका खामियाजा अब पूरी टीम को भुगतना पड़ा है। आईसीसी ने पाकिस्तान टीम पर स्लो ओवर रेट के कारण मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी जेफ क्रो ने यह फैसला लिया। उन्होंने पाया कि मोहम्मद रिजवान की टीम ने तय समय में एक ओवर कम फेंका। नियमों के अनुसार, हर ओवर कम फेंकने पर टीम के सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

कप्तान रिजवान ने मानी गलती, सजा भी स्वीकारी

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने स्लो ओवर रेट की गलती मान ली है और ICC द्वारा दी गई सजा को भी स्वीकार कर लिया है। इसलिए अब इस मामले में किसी आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। आपको बता दें कि फील्ड अंपायर क्रिस ब्राउन और पॉल रीफेल, थर्ड अंपायर माइकल गफ और फोर्थ अंपायर वेन नाइट्स ने मिलकर यह आरोप तय किए थे।

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 07, 2025 04:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें