---विज्ञापन---

T20I में पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड, यह मुकाम हासिल करने वाली बनी दुनिया की पहली टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सलमान आगा की कप्तानी में पाकिस्तान ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक कोई भी टीम नहीं पहुंच सकी है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 4, 2024 21:17
Share :
Pakistan Cricket Team

Pakistan Team World Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में वो मुकाम हासिल कर लिया है, जहां तक दुनिया की कोई भी टीम अब तक नहीं पहुंच सकी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 10 विकेट से जीत का स्वाद चखा। सुफियान मुकीम ने गेंद से कहर बरपाते हुए पांच विकेट चटकाए और जिम्बाब्वे की पूरी टीम को महज 57 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद सैम आयूब द्वारा खेली गई 18 गेंदों पर 36 रन की तेज तर्रार पारी के बूते टीम ने 58 रन के लक्ष्य को महज 5.3 ओवर में हासिल कर लिया।

पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड

दरअसल, पाकिस्तान टी-20 इंटरनेशनल में 250 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। 250 मैचों में से पाकिस्तान ने 145 में जीत का स्वाद चखा है। पाकिस्तान से पहले विश्व की कोई भी टीम इस मुकाम तक नहीं पहुंच सकी है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया का नाम दर्ज है, जिन्होंने अब तक कुल 242 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से टीम ने 165 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, तीसरे नंबर पर 222 मैच खेलने वाली न्यूजीलैंड टीम का नाम है। वेस्टइंडीज 213 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज है।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान ने दर्ज की धमाकेदार जीत

जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान का प्रदर्शन लाजवाब रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम का यह फैसला एकदम गलत साबित हुआ। टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका और महज 12.4 ओवर में पूरी टीम सिर्फ 57 रन बनाकर ढेर हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। वहीं, तीन बैटर बिना खाता खोले पवेलियन की ओर चलते बने। सुफियान मुकीम ने कहर बरपाते हुए अपने 2.4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 3 रन खर्च करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। वहीं, अब्बास अफरीदी ने 2 ओवर के स्पेल में मात्र दो रन देकर दो विकेट झटके।

58 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को ओमैर युसूफ और सैम आयूब ने तूफानी शुरुआत दी और महज 33 गेंदों के अंदर टारगेट को चेज कर डाला। युसूफ 15 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे, तो आयूब ने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 18 गेंदों पर नाबाद 36 रन ठोके। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है।

 

HISTORY

Written By

Shubham Mishra

First published on: Dec 04, 2024 09:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें