Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को दुबई में मैच होगा। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपना एक-एक मैच खेल चुकी हैं। भारत ने जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की है तो वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया हर डिपार्टमेंट में पाकिस्तान से आगे दिख रही है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया जीत हासिल कर सेमीफाइनल की तरफ ठोस कदम बढ़ाएगी।
दबाव में पाकिस्तान की टीम!
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान की टीम के ऊपर दबाव होगा। पहला मैच हारने के बाद अब पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अगर पाकिस्तान टीम इंडिया से हार जाती है तो सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। पाकिस्तान को इस मैच के लिए दुबई आना है ये मैच करो या मरो का होगा। इस मैच के लिए भारत को ही फेवरेट माना जा रहा है।
All eyes on the 23rd👀
🇮🇳⚔️🇵🇰#indvspak #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/f0TUJ1zIaL
---विज्ञापन---— The Bharat Army (@thebharatarmy) February 21, 2025
पाकिस्तान में कंसिस्टेंसी की कमी
पाकिस्तान की टीम में कंसिस्टेंसी की कमी नजर आ रही है। टीम एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करती है तो इसके बाद आगे वाले मैचों में लड़खड़ा जाती है। ट्राई सीरीज में भी पाकिस्तान का यही हाल देखने को मिला था। टीम के उपकप्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद कहा था, “अगर हमें विश्व की बेहतरीन टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो उसके लिए हमें अपने खेल में कंसिस्टेंसी लानी होगी। हम एक गेम में अच्छा और अगले में खराब नहीं खेल सकते हैं।”
This is the Power Of INDIA,
Pakistan Travel Karachi To Dubai Play Against India…!!! 🇮🇳|#ChampionsTrophy2025|#RohitSharma|#INDvsPAK|pic.twitter.com/9vWnvRkODd
— Omkar Ugale (@Omkarugale2811) February 21, 2025
ग्रुप में टॉप पर न्यूजीलैंड
भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश ग्रुप ए की टीमें हैं। इस ग्रुप के दो मैच हो चुके हैं जिसमें भारत और न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की। पाकिस्तान के खिलाफ मिली बड़ी जीत के चलते न्यूजीलैंड का रन रेट भारत से बेहतर है और वो ग्रुप में टॉप पर है। भारत अगर पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करती है तो सेमीफाइनल में एंट्री लगभग पक्की हो जाएगी।
ये भी पढ़िए- IND vs BAN के मैच में मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे शिखर धवन, तस्वीरें वायरल