Pakistan vs England: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच मुल्तान में खेला गया था। हालांकि इस मैच में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह पहली पारी में 550 से अधिक रन बनाकर एक पारी से मुकाबला हारने वाली विश्व की पहली टीम बन गई है। वहीं इंग्लैंड के नाम भी बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह किसी भी टीम को पहली पारी में 550 से अधिक रन बनाने के बावजूद भी हार का स्वाद चखाने में कामयाब रहा। इससे पहले पाकिस्तान को घर पर ही बांग्लादेश से सीरीज 2-0 से गंवानी पड़ी थी।
पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 ओवर में 556 रन बनाए थे। अबदुल्लाह शफीक, शान मसूद और सलमान आगा ने शतकीय पारी खेली थी। शफीक ने 184 गेंदों में 102 रन बनाए थे। जबकि शान ने 177 गेंदों में 151 रनों की पारी खेली थी। वहीं सलमान आगा ने 119 गेंदों में 104 रन बनाए थे।
पहली पारी के बाद लग रहा था कि पाकिस्तान मजबूत स्थिति में है। लेकिन जो रूट और हैरी ब्रूक की दमदार पारी ने पाकिस्तान को इस मैच में पीछे कर दिया। इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 375 गेंदों में 17 चौके की मदद से 262 रन बनाए थे। जबकि हैरी ब्रूक ने 322 गेंदों में 317 रन बनाए थे। दोनों के तीहरे शतक और दोहरे शतक के दम पर इंग्लैंड ने 150 ओवर में 823/7 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
जिसके जवाब में पाकिस्तान 220 रन पर ही सिमट गई। उसे 47 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ गया। तीहरे शतक के लिए हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
पाकिस्तानी गेंदबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन
अपनी शानदार बॉलिंग लाइनअप के लिए पहचान रखने वाली पाकिस्तान का इस मैच में खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पाकिस्तान की ओर से सभी गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए। टीम के 6 गेंदबाजों ने 100 से अधिक रन लुटाए। शाहिन अफरीदी ने 26 ओवर में 120 रन खर्च किए। नसीम शाह ने 31 ओवर में 157 रन दिए। अबरार अहमद ने 35 ओवर में 174 रन खर्च किए थे। इसके अलावा आमिर जमाल, सलमान आगा और सइम अय्यूब ने भी अपने स्पेल में 100 से अधिक रन खर्च किए।
🚨 HISTORY CREATED IN MULTAN. 🚨
– Pakistan becomes the first team to lose a Test match by an innings even after scoring 500-plus in the first inning. pic.twitter.com/TYNo67rYOW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2024
Embarrassing defeat for Pakistan 😱
England defeated Pakistan by an innings and 47 runs on the fifth day of the first Test on Friday in Multan.#nukta #nuktapakistan #pakvseng pic.twitter.com/xzoQfnkCj4
— Nukta Pakistan (@NuktaPakistan) October 11, 2024
ये भी पढ़ें: PAK vs ENG: पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, हार के साथ ही टूट जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का सपना