---विज्ञापन---

खेल

इमरान खान का वो ‘चमत्कारी’ रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना है लगभग नामुमकिन, क्रिकेट करियर में हासिल की कई बड़ी उपलब्धियां

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को दुनिया राजनेता के रूप में नहीं, बल्कि क्रिकेटर के रूप में ज्यादा जानती है. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में ऐसा कारनामा किया, जो आज भी याद किया जाता है. 1992 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने के बाद इमरान ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. बाद में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर तय किया.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 26, 2025 16:55
Imran Khan
Imran Khan

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब की अदियाला जेल में बंद इमरान खान की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है. पाकिस्तान की सेना और सरकार पर जेल में उन्हें टॉर्चर करने का आरोप है. पिछले 21 दिनों से इमरान की तीनों बहनों को जेल में उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही. इमरान खान के हजारों समर्थक अदियाला जेल के बाहर जमा हो गए है और उनकी बहनें भी धरना दे रही हैं. हालांकि, अभी तक इमरान की मौत की पुष्टि नहीं हुई है.

क्रिकेट में इमरान खान का करिश्माई रिकॉर्ड

इमरान खान को दुनिया राजनेता के रूप में नहीं, बल्कि क्रिकेटर के रूप में ज्यादा जानती है. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में ऐसा कारनामा किया, जो आज भी याद किया जाता है. साल 1971 में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाले इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 88 टेस्ट मैच और 175 वनडे खेले.

---विज्ञापन---

वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे और उनके नाम एक ऐसा करिश्माई रिकॉर्ड है, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. इमरान खान ने अपने पूरे करियर में एक भी वाइड गेंद नहीं फेंकी. इमरान ने 1982 से 1987 तक पाकिस्तान की कप्तानी भी की और 1992 में पाकिस्तान को उनका पहला और इकलौता वर्ल्ड कप जितवाया.

ये भी पढ़ें- 3 शादियां, 2 बच्चे… कैसी है इमरान खान की पर्सनल लाइफ? जानें परिवार में है कौन-कौन 

1992 विश्व कप में पाकिस्तान को दिलाई थी जीत

इमरान खान ने 1992 के विश्व कप में ऑलराउंड प्रदर्शन किया. टीम की कमजोर बल्लेबाजी लाइनअप के चलते वह खुद आगे बल्लेबाजी करने आए और 8 मैचों में 185 रन बनाए. गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया और 7 विकेट झटके. इस फाइनल मैच के बाद इमरान ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया. क्रिकेट छोड़ने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने तक का सफर तय किया. हालांकि, इमरान खान का क्रिकेट करियर उनकी नेतृत्व क्षमता, मेहनत और जज्बे का जीता-जागता सबूत है. उनका नाम आज भी पाकिस्तान और दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में याद किया जाता है.

---विज्ञापन---

इमरान खान का क्रिकेट करियर और उपलब्धियां

इमरान खान ने 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद 1974 में इमरान ने इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना वनडे डेब्यू भी किया. उन्होंने अपने करियर में पाकिस्तान के लिए कुल 88 टेस्ट और 175 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 3807 रन और 3709 रन बनाए. उन्होंने टेस्ट में 6 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़ा है. वहीं, वनडे में उनके नाम एक शतक और 19 अर्धशतक है. इमरान के नाम टेस्ट में 362 विकेट और वनडे में 182 विकेट हैं. इसके अलावा, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी कमाल का प्रदर्शन किया और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 17771 रन हैं.

इमरान खान 1992 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान हैं. साथ ही वह वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान भी हैं. उन्होंने यह कारनामा 39 साल और 121 दिन की उम्र में किया था. इमरान खान को क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंडर में गिना जाता है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ तीन ही खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने एक मैच में 10 विकेट लेने के साथ शतक भी बनाया हो और ये कारनामा इमरान ने कप्तान रहते हुए किया था. इसके अलावा, भारत के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी इमरान के नाम है. 1982-83 में उन्होंने केवल 6 टेस्ट मैचों में 40 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था.

ये भी पढ़ें- Imran Khan Net Worth: आलीशान बंगला, 600 एकड़ से ज्यादा जमीन, करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं इमरान खान

First published on: Nov 26, 2025 04:38 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.