---विज्ञापन---

‘बुमराह को छोड़ देना चाहिए टेस्ट क्रिकेट’, इस पाकिस्तानी दिग्गज के बयान ने सभी को चौंकाया

Jasprit Bumrah: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा है कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Dec 14, 2024 11:36
Share :
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Shoaib Akhtar On Jasprit Bumrah: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक ऐसा अजीबोगरीब बयान दिया है, जिसने सभी का ध्यान खींचा है। उन्होंने कहा कि एक्स्ट्रा पेस की कमी के कारण बुमराह को टेस्ट क्रिकेट छोड़ देना चाहिए और उन्हें छोटे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। अख्तर का मानना ​​है कि बुमराह में खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में सफल होने के लिए आवश्यक एक्स्ट्रा पेस की कमी है। बुमराह फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बिजी हैं और भारतीय बॉलिंग यूनिट की अगुवाई कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

बुमराह टेस्ट में संघर्ष करते हैं- अख्तर

टीएनकेएस पॉडकास्ट पर बात करते हुए अख्तर ने बताया कि बुमराह की स्किल छोटे फॉर्मेट के लिए बेहतर है क्योंकि वह लाइन और लेंथ का सही तरीके से इस्तेमाल करने में सक्षम है। हालांकि, उन्हें लगता है कि बुमराह टेस्ट में संघर्ष करते हैं क्योंकि उनके खिलाफ बल्लेबाज कम आक्रामक होते हैं, जिससे उनका भारतीय गेंदबाज का विकेट लेना मुश्किल हो जाता है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: हेड से भिड़ने के बाद मोहम्मद सिराज का गाबा में हुआ विराट वाला हाल, पूरी टीम देगी जवाब!

टेस्ट में बुमराह के खिलाफ बल्लेबाज अटैक नहीं करते- अख्तर

अख्तर ने कहा, ‘आप जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में आपको लंबे स्पेल में गेंदबाजी करनी होती है। बल्लेबाज आप पर अटैक करने की कोशिश नहीं करते। अगर गेंद सीम नहीं करती है तो आपको संघर्ष करना पड़ता है। जब आप संघर्ष करना शुरू करते हैं, तो टीम सवाल उठाने लगती है। मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के लिए काफी अच्छे तेज गेंदबाज हैं।’

अख्तर ने यहां उन चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला जिनका बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बुमराह के प्रदर्शन के बारे में बात की, जिसका मतलब है कि स्पीड बढ़ाने से चोट लगने का खतरा बढ़ सकता है।

अख्तर ने कहा, ‘हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने कुछ खास नहीं किया, लेकिन ऐसा होता रहता है। लेकिन अगर वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें अपनी स्पीड बढ़ानी होगी। बढ़ती स्पीड के कारण उनके चोटिल होने का जोखिम बहुत अधिक है। अगर मैं जसप्रीत बुमराह होता, तो मैं छोटे फॉर्मेट में ही खेलता। यह केवल इस बात पर निर्भर करता है कि मैं कैसा महसूस करता हूं।’

यह भी पढ़ें: WTC Points Table: गाबा टेस्ट बारिश से धुलने पर भारत का क्या होगा? कंगारू टीम को फायदा होगा या घाटा

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Dec 14, 2024 10:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें