PAK vs SA Tri Series: कराची के मैदान पर पाकिस्तान ने इतिहास रच डाला। कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा की शतकीय पारी के बूते पड़ोसी मुल्क ने वनडे क्रिकेट में वो कारनामा कर दिखाया, जो आज से पहले कभी नहीं हो सका था। रोमांच से भरे मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज स्कोर बोर्ड पर 352 रन का बड़ा टोटल होने के बावजूद टीम की नैया को पार नहीं लगा सके। चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले इस जीत को पाकिस्तान के लिए बड़ा बूस्टर माना जा रहा है।
पाकिस्तान ने रच डाला इतिहास
साउथ अफ्रीका से मिले 353 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 49 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान का अब तक का सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2022 में 349 रन का टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल किया था। पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को बाबर आजम और फखर जमां ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े।
हालांकि, इसके बाद टीम ने जल्दी-जल्दी अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए। 91 के स्कोर पर टीम तीन विकेट गंवा चुकी थी। मगर फिर मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा की जोड़ी ने जो कारनामा किया, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 260 रन की पार्टनरशिप जमाई और असंभव से लग रहे रन चेज को पूरा कर डाला।
रिजवान-सलमान ने लूटी महफिल
मोहम्मद रिजवान का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन की यागदार पारी खेली। रिजवान अंत तक क्रीज पर खड़े रहे और टीम को जीत दिलाकर लौटे। अपनी इस पारी के दौरान पाकिस्तान के कप्तान ने 9 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। वहीं, सलमान आगा विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए दिखाई दिए और उन्होंने 103 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन ठोके। सलमान ने 16 चौके और 2 सिक्स लगाए।
इससे पहले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भी खूब गदर मचाया और पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया। टीम की ओर से कप्तान टेंबा बावुमा ने 82, मैथ्यू ब्रीट्जके ने 83 और हेनरिक क्लासन ने तेज तर्रार अंदाज में खेलते हुए 56 गेंदों पर 87 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके बूते टीम स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 352 रन लगाने में सफल रही।