Pakistan bowlers Hattrick: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नोमान अली ने हैट्रिक लेते हुए इतिहास रच डाला है। वह पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर बने हैं। नोमान ने लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट झटकते हुए अपना नाम दिग्गजों की लिस्ट में शुमार कराया। नोमान से पहले टेस्ट में पाकिस्तान की ओर से हैट्रिक लेने का कारनामा सिर्फ तेज गेंदबाजों ने किया था। टीम के लिए पहली हैट्रिक वसीम अकरम ने ली थी। आइए आपको बताते हैं टेस्ट में किन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने झटकी है हैट्रिक।
वसीम अकरम
वसीम अकरम पाकिस्तान के पहले गेंदबाज थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। अकरम ने 1998-99 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में हैट्रिक झटकी थी। इसी साल के अंदर वसीम ने दूसरी बार भी यह कारनामा दोहराया था। श्रीलंका के खिलाफ ही खेलते हुए स्विंग के सुल्तान ने दूसरी हैट्रिक को अपने नाम किया था।
अब्दुल रज्जाक
पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में दूसरी हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज अब्दुल रज्जाक रहे थे। रज्जाक ने साल 2000 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए थे।
𝐎𝐧𝐞 𝐢𝐧𝐜𝐫𝐞𝐝𝐢𝐛𝐥𝐞 𝐟𝐞𝐚𝐭! 😍
---विज्ञापन---Hat-trick hero Noman Ali makes history in Multan 🙌#PAKvWI | #RedBallRumble pic.twitter.com/2xRLeYpVXl
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 25, 2025
मोहम्मद समी
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद समी तीसरे बॉलर रहे थे, जिन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में देश के लिए हैट्रिक झटकी थी। उन्होंने साल 2002 में लाहौर के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह कारनामा करके दिखाया था।
Bowlers with Test hat-trick for Pakistan.#PAKvWI #PAKvsWI pic.twitter.com/kThyIsL3uh
— Sheheryaar Khattak 🇵🇰 (@CricCrazySherry) January 25, 2025
नसीम शाह
पाकिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने का करिश्मा नसीम शाह ने करके दिखाया था। नसीम ने सिर्फ 16 साल की उम्र में बांग्लादेश के खिलाफ साल 2020 में खेले गए मुकाबले में हैट्रिक ली थी।
नोमान अली
नोमान अली पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर और कुल पांचवें गेंदबाज बने हैं। नोमान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए। 73 साल के इतिहास में नोमान पाकिस्तान की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर हैं।