---विज्ञापन---

खेल

PAK vs SA: बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका, कर सकते हैं हाशिम अमला के इस रिकॉर्ड की बराबरी

PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में बाबर आजम एक बड़ा कारनामा कर सकते हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 11, 2025 20:46

PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिकोणीय वनडे सीरीज का तीसरा मैच बुधवार 12 फरवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए करो या मरो का यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम के पास इतिहास रचने का मौका होगा।

बाबर बना सकते हैं इतिहास

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में बाबर के पास इतिहास रचने का मौका है। अब तक खेले गए 124 वनडे मैचों की 121 पारियों में 5967 रन बना चुके बाबर अगर कम से कम 33 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के बल्लेबाज बन जाएंगे।

---विज्ञापन---


अब तक, सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम है। अमला ने 126वें वनडे मैच की 123वीं पारी में 6000 रन का आंकड़ा पार किया था। अमला के बाद विराट कोहली (136 पारी) और केन विलियमसन (139 पारी) का नंबर आता है।

वनडे मैचों में सबसे तेज 6000 रन (पारी के आधार पर)

बल्लेबाज पारी
हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) 123
विराट कोहली (भारत) 136
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) 139
डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) 139
शिखर धवन (भारत 140

सलामी बल्लेबाज के रूप मे आए थे नजर

इस त्रिकोणीय सीरीज में अभी तक बाबर आजम सलामी बल्लेबाज के रूप में नजर आ रहे हैं। शनिवार 8 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मैच में बाबर ने 23 गेंदों पर एक चौके की मदद से 10 रन बनाए थे। ऐसे में अब वो इस मैच में एक बड़ी पारी खेल कर पाकिस्तान को जेट दिलाना चाहेंगे।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 11, 2025 08:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें