---विज्ञापन---

खेल

PAK vs OMAN: बल्लेबाजों का दिखेगा बोलबाला या कहर बरपाएंगे गेंदबाज, जानें पिच रिपोर्ट

एशिया कप 2025 का चौथा मैच आज पाकिस्तान और ओमान के बीच होने जा रहा है। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की पहली बार टक्कर देखने को मिलनी वाले है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Sep 12, 2025 07:16
PAK vs OMAN Asia Cup 2025
PAK vs OMAN Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 PAK vs OMAN: पाकिस्तान आज से अपने एशिया कप 2025 अभियान की शुरुआत करने जा रही है। पाकिस्तान का पहले मैच में ओमान से सामना होने जा रहा है। दोनों टीमों का ये इस टूर्नामेंट का पहला मैच होने वाला है। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज करना चाहेगी। पहली बार पाकिस्तान और ओमान के बीच मैच होने वाला है। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

पाकिस्तान और ओमान के बीच एशिया कप 2025 का चौथा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दुबई की पिच को गेंदबाजों के लिए बेहतर माना जाता है। यहां अभी तक 111 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें से पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 59 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 51 मैचों में जीत मिली है। ऐसे में आज टॉस जीतकर दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेगी। शुरुआत में दुबई की पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा पिच भी स्लो होती चली जाएगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: कब और कहां देखें भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग? यहां देखें पूरी जानकारी

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरें

पाकिस्तान बनाम ओमान मैच के दौरान पाकिस्तान के सैम अयूब, हारिस राउफ और ओमान के जतिंदर सिंह, शकील अहमद पर नजरें रहने वाली हैं। सैम अयूब अभी तक 18 टी20 मैचों में 507 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं। वहीं हारिस राउफ 17 मैचों में 22 विकेट चटका चुके हैं। वहीं ओमान के जतिंदर सिंह ने 12 मैचों में 301 रन बनाए हैं, जबकि शकील अहमद ने 15 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 15 विकेट हासिल किए हैं।

---विज्ञापन---

पहली बार एशिया कप खेल रही ओमान की टीम

ओमान की टीम पहली बार एशिया कप में खेलने जा रही है, इससे पहले कभी ओमान को एशिया कप में खेलने का मौका नहीं मिला है। दूसरी तरफ अगर दोनों टीमों की आपस में तुलना की जाए तो पाकिस्तान की टीम ओमान से कही ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025 में खत्म हुआ इस टीम का सफर! 21 साल बाद भी नहीं मिली जीत

First published on: Sep 12, 2025 07:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.