Mohammad Amir: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा शनिवार को इंग्लैंड पर टीम की जोरदार जीत के बाद लाइव टीवी पर कप्तान शान मसूद से बेतुके सवाल पूछने के चलते मुश्किलों में घिर गए। रावलपिंडी में पाकिस्तान ने निर्णायक मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से मात दी और टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। मैच के बाद रमीज को कप्तान मसूद पर तंज कसते हुए देखा गया, जहां उन्होंने सीरीज जीत के बारे में बात करने के बजाय कप्तान से यह पूछ डाला कि आपने लगातार छह मैचों में हार की उपलब्धि कैसे हासिल की।
रमीज का यह व्यवहार पूर्व क्रिकेटरों और फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने रमीज के मैच के बाद के कमेंट पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को एक पढ़े-लिखे व्यक्ति की तरह व्यवहार करना चाहिए।
This is absolute disgusting behavior from Ramiz Raja.
What kind of questions he is asking? No shame at all.pic.twitter.com/9RPyxvXpXT
---विज्ञापन---— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) October 26, 2024
यह भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास के इस रिकॉर्ड को तोड़ने में छूट गए सभी टीमों के पसीने, 2 खिलाड़ियों ने किया था बड़ा कारनामा
मुझे शान के लिए बहुत बुरा लग रहा था- आमिर
आमिर ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘आपको सीरीज जीत का जश्न मनाना चाहिए। आपके बगल में सीरीज जीतने वाला कप्तान बैठा है। आपको उससे जीत और अगली प्लानिंग के बारे में पूछना चाहिए था। लेकिन आप उसका मजाक उड़ा रहे हैं। थोड़ा सम्मान करें। आप पढ़े-लिखे लोग हैं और आपको भी एक पढ़े-लिखे व्यक्ति की तरह व्यवहार करना चाहिए। जिसको क्रेडिट मिलना चाहिए, आपको उसे क्रेडिट देना चाहिए। मुझे शान के लिए बहुत बुरा लग रहा था। रमीज इतने लंबे समय से कमेंट्री कर रहे हैं और उन्हें नहीं पता कि जीतने वाले कप्तान से क्या पूछना है। मैंने ये वीडियो इसलिए बनाया है क्योंकि ये लड़के और हमारी मैनेजमेंट सेलिब्रेशन डिजर्व करती है।’
Muhammad Amir took Ramiz Raja to the cleaners pic.twitter.com/bKsrn00LHK
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) October 26, 2024
घर में तीन साल बाद जीता पाकिस्तान
पाकिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज जीत 2021 के बाद से घरेलू धरती पर टीम की पहली जीत थी। टीम इससे पहले 2021 की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीतने में कामयाब रहा था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज गंवा दी थी जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज बराबर रही थी। यह 2015 के बाद से इंग्लैंड पर पाकिस्तान की पहली सीरीज जीत भी थी। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ उनकी पिछली जीत यूएई में आई थी।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए नहीं मिली टीम में जगह, अब सामने आया मोहम्मद शमी का पहला रिएक्शन