PAK vs BAN: न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करके इज्जत बचाना चाहती थी। रावलपिंडी के स्टेडियम में ऐसी नौबत ही नहीं आई और बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो गया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को होस्ट कर रही पाकिस्तान की टीम का सफर इस टूर्नामेंट में बिना एक भी जीत दर्ज किए ही खत्म हो गया।
Rain plays spoilsport as #PAKvBAN is called-off in Rawalpindi ⛈️
---विज्ञापन---More ➡️ https://t.co/sH1r63WCCD pic.twitter.com/hFe6ETayTG
— ICC (@ICC) February 27, 2025
---विज्ञापन---
पाकिस्तान की घर में हुई बेइज्जती
मोहम्मद रिजवान की टीम घरेलू मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को डिफेंड करने के लिए उतरी थी। साल 2017 में खेले गए आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम ही विजेता थी। जिसके कारण ही उम्मीद लगाया जा रहा था की पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट भी अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आएगी।
रिजवान सेना अपने पहले 2 मुकाबलों में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थी। बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करके पाकिस्तान की टीम घरेलू मैदान पर इज्जत बचाना चाहती थी, लेकिन बारिश ने पूरा खेल बिगाड़ दिया। पीसीबी की खराब इंतजाम के कारण सिर्फ 2 घंटे में ही वनडे मैच को रद्द करना पड़ गया।
#CT2025 Teams Standing after Match 9 #PAKvsBAN, Match is abandoned due to Rain both the teams have given one point each. That is the end of #CT2025 for #PAK and #BAN. pic.twitter.com/OGpvyiDQEb
— FM 106.2 (@FM1062) February 27, 2025
पॉइंट्स टेबल में लास्ट पर रही घरेलू टीम
ग्रुप ए में पाकिस्तान की टीम 1 पॉइंट्स के साथ टेबल में सबसे नीचे रही। वहीं बांग्लादेश की टीम के पास भी 1 ही पॉइंट हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण वो नंबर 3 पर नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम 4 अंक के साथ नंबर 1 पर नजर आ रही है। टीम इंडिया के पास भी 4 पॉइंट हैं, लेकिन कम नेट रन रेट के कारण भारतीय टीम नंबर 2 पर नजर आ रही है। इस ग्रुप का आखिरी मुकाबला 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक अंत के बाद अब अपनी टीम में कई बड़े बदलाव कर सकती है।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल को कब अलविदा कहेंगे थाला धोनी? चेन्नई में एंट्री करते ही दे दिया बड़ा संकेत!