---विज्ञापन---

‘इनकी सोच पर अफसोस होता है…’ स्टार स्पिनर को पहले टेस्ट मैच में जगह ना मिलने पर फूटा पूर्व खिलाड़ी का गुस्सा

PAK vs BAN: 21 अगस्त से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले पीसीबी ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 38 विकेट लेने वाले युवा खिलाड़ी को टीम से बाहर कर दिया है। उनके इस फैसले से कई दिग्गज नाराज नजर आ रहे हैं।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Aug 18, 2024 23:16
Share :

PAK vs BAN:पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 21 अगस्त को खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान ने टीम में शामिल एकमात्र स्पिनर अबरार अहमद बाहर कर दिया है। वो अब पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अबरार अहमद ने अभी तक छह रेड-बॉल मैचों में 38 विकेट लिए हैं।

बासित अली ने उठाए सवाल

पहले टेस्ट मैच में टीम के चयन पर सवाल उठाते हुए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने कहा, ‘टीम मैनेजमेंट हालात समझने में नाकाम रहा है। टीम में एक स्पिनर को होना चाहिए थे। मुझे चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट पर अफसोस होता है।’

 

बांग्लादेश ‘ए’के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे अबरार

पीसीबी ने अपने बयान में कहा, ‘अबरार अहमद को टीम से रिलीज कर दिया गया है। वो अब बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे चार दिवसीय मैच में पाकिस्तान शाहींस के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।’ ये मैच 20 अगस्त को इस्लामाबाद क्लब में खेला जाएगा।

 

पीसीबी ने अपने बयान में आगे कहा, ‘ये फैसला चयनकर्ताओं के द्वारा लिया गया है क्योंकि वो बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों के साथ ही उतरना चाहते हैं। ऐसे में बेंच पर बैठाने के बजाय पाकिस्तान शाहींस में शामिल किया गया है कि ताकि वो कराची में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले कुछ अभ्यास कर सकें।’

यह भी पढ़ें : ‘भगवान तुम्हें बुद्धि दे’ Vinesh Phogat पर क्यों भड़क उठे जीजा? बहन ने भी नहीं दिया साथ

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की टीम

शान मसूद (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद हुरैरा, सईम अयूब, सऊद शकील, आगा सलमान, कामरान गुलाम, आमेर जमाल, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, खुर्रम शहजाद, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी

यह भी पढ़ें : ‘मैं हमेशा लड़ती रहूंगी…’ घर पहुंचते ही Vinesh Phogat ने कही बड़ी बात, पति ने फिर दिखाया गुस्सा

टेस्‍ट सीरीज के लिए बांग्‍लादेश टीम

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद।

HISTORY

Written By

Ashutosh Singh

First published on: Aug 18, 2024 11:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें