PAK vs BAN: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले पारी 6 विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित कर दी है। बांग्लादेश ने भी पहली पारी में अच्छी शुरुआत की है। उन्होंने लंच तक 2 विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं। इस मैच में खुर्रम शहजाद ने की एक गेंद ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा है। इस गेंद पर उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को क्लीन बोल्ड किया था।
खुर्रम शहजाद की गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो हुए बोल्ड
बांग्लादेश की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही। 31 रन के स्कोर पर जाकिर हसन नसीम शाह का शिकार बने। उन्होंने 58 गेंदों में 12 रन बनाए। इसके बाद सभी को उम्मीद दी थी कि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने इस मैच में बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वो भी इस मैच में फेल हो गए। दरअसल, बांग्लादेश की पारी का 27वां ओवर खुर्रम शहजाद करने आए थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो ने ड्राइव करने की कोशिश की थी, लेकिन वो खुर्रम शहजाद की इनस्विंग को नहीं समझ पाए और क्लीन बोल्ड हो गए।
ये भी पढ़ें: जब जिम्बाब्वे के 11वें नंबर के खिलाड़ी ने टीम इंडिया से छीनी थी जीत, डगलस मार्लियर का शॉट हिट
पाकिस्तान ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
पहली बार पारी में पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 448 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी। पाकिस्तान के लिए सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने शानदार शतक बनाया। सऊद शकील ने 141 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 171 रन की पारी खेली। उनके अलावा सैम अयूब ने 56 रन की पारी खेली। अब्दुल्ला शफीक (2), कप्तान शान मसूद (6), आगा सलमान (19) पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाएं और जल्द आउट हो गए। पहली पारी में बाबर आजम भी कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले आउट हो गए।
The stumps are rattled! ⚡
Khurram Shahzad takes his first wicket at home 🙌#PAKvBAN | #TestOnHai pic.twitter.com/bF6VNLgxL2
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 23, 2024
बांग्लादेश के लिए पहली पारी में शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद ने दो-दो विकेट हासिल किए। जबकि स्पिनर्स मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने एक-एक विकेट हासिल किया।
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा ने तोड़ दिया ओलंपिक का रिकॉर्ड, अब देंगे एक और ‘खुशखबरी’
ये भी पढ़ें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल ने किया बड़ा धमाका, लॉन्च होते ही बनाया बड़ा रिकॉर्ड