Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की सरजमीं पर ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का तीसरा मैच 12 फरवरी को पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। स्टार गेंदबाज सीरीज से बाहर हो गया है।
बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
ट्राई सीरीज से पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ बाहर हो गए हैं। वह लंबे समय से चोटिल चल रहे थे। हालांकि इसके बावजूद वह ट्राई सीरीज का हिस्सा थे। लेकिन अब हारिस पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हारिस का अनफिट होना किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
इस खिलाड़ी को मिली जगह
रऊफ की जगह पाकिस्तान क्रिकेट टीम में ट्राई नेशन सीरीज के लिए आकिफ जावेद को दल में शामिल किया गया है। आकिफ ने अपने हालिया प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था। 24 साल के इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से विरोधी टीम को खासा परेशान किया था। इसके अलावा आकिफ ने कायदे आजम ट्रॉफी में साल 2019 में डेब्यू किया था। साल 2020 में इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड का प्रतिनिधित्व किया। अब वह नेशनल टीम में चुन लिए गए हैं।
करो या मरो का मुकाबला
पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड ने लगातार 2 जीत के साथ अपनी जगह फाइनल में बना ली है। अब लड़ाई पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच है। 12 फरवरी को दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए लड़ेंगी। हालांकि इस मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका हारिस रऊफ के रूप में लगा है।
Akif Javed or Muhammad Ali replacing Haris Rauf makes no sense. Akif can’t bowl at the death and Muhammad Ali won’t be effective here. It’s frustrating how the selectors are hell-bent on making the worst decisions. Wasim Jr. seems like the obvious choice.pic.twitter.com/Sw8RlQHpRw
— Syed Anas Gillani (@SyedAnasGillani) February 11, 2025