Year Ender 2025: PKL 2025 सीजन काफी चर्चित साबित हुआ. ये प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन रहा और इसने व्यूअरशिप के मामले में रिकॉर्ड तोड़ा. कुछ प्लेयर्स के लिए PKL का ये सीजन धमाकेदार रहा. इस बार प्रो कबड्डी लीग में विवाद भी छिड़े और दबंग दिल्ली ने आखिर फाइनल में पुणेरी पलटन को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया. आइए 10 कारणों के बारे में बात करते हैं, क्यों प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन चर्चाओं में रहा.
1. बने कई सारे करोड़पति
PKL 2025 ऑक्शन में कई सारे प्लेयर्स करोड़पति बने. हर बार कुछ ही खिलाड़ी करोड़ रूपये तक कमाते हैं. इस बार नीलामी में प्लेयर्स पर करोड़ों की बारिश हुई. कुल 10 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ का आंकड़ा ऑक्शन में पार किया.
2. नया रेड आउट रूल
PKL में हमेशा ही टाई की समस्या रहती थी और रोमांचक मैचों का नतीजा नहीं आ पाता था. इस बार PKL में मैच टाई होने पर 5 रेड शूटआउट का आयोजन हुआ. इससे मैचों के नतीजे सामने आए और ये काफी चर्चा में रहा.
3. तेलुगु ने खत्म किया इंतजार
तेलुगु टाइटंस पिछले 4 सीजन से प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल हो रहे थे. इस साल आखिर उन्होंने अपने फैंस का इंतजार खत्म किया और आखिर प्लेऑफ का हिस्सा बने.
4. पवन सहरावत ने बीच सीजन छोड़ा तमिल थलाइवाज का साथ
तमिल थलाइवाज ने पवन सहरावत को अपनी टीम में जोड़ा था. वो पहले भी इस टीम से खेल चुके थे और सभी की उनपर नजर थी. अचानक सीजन के शुरुआती कुछ मैचों के बाद उन्होंने टीम से अलग होने का फैसला किया और टीम ने इसके पीछे अनुशासनहीनता से जुड़ा कारण बताया.
5. IPL के बाद दूसरा सबसे सफल लीग
प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 ने व्यूअरशिप के मामले में काफी अच्छा किया. वो कुल 200 मिलियन दर्शकों को आकर्षित करने में सफल हुए और IPL के बाद भारत की दूसरी सबसे सफल स्पोर्ट्स लीग बने.
6. अंकुश राठी को कप्तानी से हटाना
बेंगलुरु बुल्स ने अंकुश राठी को सीजन की शुरुआत में कप्तान बनाया था. बाद में उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और उन्होंने टीम को अनफॉलो भी कर दिया. ये काफी चर्चा का विषय रहा. उनकी जगह आकाश शिंदे को नया कप्तान बनाया गया.
ये भी पढ़ें:- Year Ender 2025: टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर एशियन गेम्स तक… साल 2026 में बेहद बिजी रहेगा टीम इंडिया का शेड्यूल
7. नवदीप ने डिफेंस से मचाई तबाही
पटना पायरेट्स के नवदीप ने अपने डिफेंस से कमाल कर दिया. वो सीजन में सबसे अधिक 73 टैकल पॉइंट्स हासिल करने में सफल रहे. इसी कारण वो चर्चाओं में रहे.
8. मनप्रीत सिंह की कोच के रूप में सेंचुरी
मनप्रीत सिंह PKL इतिहास के पहले कोच बने, जिनके मार्गदर्शन में टीम ने 100 मैच जीते. वो इस सीजन PKL इतिहास के सबसे सफल कोच बन गए.
9. अयान लोहचाब ने पार किया 300 का आंकड़ा
अयान लोहचाब ने PKL 2025 में ट्रिपल सेंचुरी लगा दी. पटना पायरेट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 316 रेड पॉइंट हासिल किए. वो PKL इतिहास के 5वें रेडर बने, जिन्होंने 300 का आंकड़ा पार किया.
10. दबंग दिल्ली ने जीता PKL सीजन
दबंग दिल्ली 6 साल से PKL की ट्रॉफी से दूर थी. उन्होंने 2019 में आखिरी बार ये टूर्नामेंट जीता था और वो इसके बाद से संघर्ष कर रहे थे. आखिर PKL 2025 में उनकी किस्मत चमक गई.
ये भी पढ़ें:- Year Ender 2025: साल 2026 में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 10 क्रिकेटर्स, लिस्ट में कई दिग्गज नाम भी शामिल










